राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया विजय दशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन

1
CA8C9D75-B97B-4D9D-B835-D219445C46E0

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया विजय दशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 01 नवम्बर 2020

खरोरा ।आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खरोरा खंड के द्वारा विजय दशमी शस्त्र पूजन उत्सव मनाया गया ।यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष नगर में बहुत ही अच्छे तरीके से मनाया जाता है जिसमे सभी स्वयंसेवक इस आयोजन में शामिल होते है अभी कोरोना काल की वजह से शास्त्र पूजन किया गया। वरन पथ संचलन पूरे नगर में बाजे गाजे के साथ निकलती थी जिसमे अन्य संगठन के लोग के द्वरा पुष्प और जयकारों के साथ जगह जगह स्वागत करते थे चाहे वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हो ,या भाजपा ,या रामराज परिवार , हिन्दू युवा संघठन हो नगर के विभिन्न समिति के द्वारा पूरे भव्यता के साथ स्वागत किया जाता था इस बार कोरोना काल की वजह से पथ संचलन नही हूआ नगर के सरस्वती शिशु मन्दिर में शास्त्र पूजन का कार्यक्रम हुआ।

जिसमें मुख्य वक्ता जिला कार्यवाह लोकनाथ साहू ने कोरोंना काल में स्वयंसेवक द्वारा किया गया अद्वितीय सेवा कार्य को सभी ने सराहा है और रायपुर ग्रामीण में स्वयंसेवकों ने एक लाख लोगों को सेवा प्रदान किया इसके बारे स्वयंसेवकों को बताए और विजय पर्व के बारे में बताए और इस उत्सव में खरोरा खंड के सभी स्वयं सेवक गणवेश के साथ एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।

About The Author

1 thought on “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया विजय दशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed