यूपी की तरह बिहार में भी हारेंगे डबल युवराज –नरेन्द्र मोदी
यूपी की तरह बिहार में भी हारेंगे डबल युवराज –नरेन्द्र मोदी
भुवन वर्मा बिलासपुर 1नवम्बर 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
छपरा — बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के पहले चुनावी सभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के राजनीतिक गढ़ छपरा पहुँचे। यहाँ उन्होंने बिना नाम लिए जमकर तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि जो हाल यूपी में डबल-डबल युवराज का हुआ, वही बिहार में होगा और खासकर जंगलराज के युवराज का।आज बिहार के सामने एक तरफ डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज हैं और एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं। डबल इंजन वाली NDA सरकार बिहार के विकास के लिये प्रतिबद्ध है और ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यूपी में एक बार डबल युवराज काले कोट पहनकर बस के ऊपर चढ़कर लोगों के सामने हाथ हिला रहे थे। यूपी की जनता ने वहां उन्हें घर लौटा दिया था। वहांँ के एक युवराज अब जंगलराज के युवराज से मिल गये हैं। यूपी में जो डबल-डबल युवराज का हुआ, वो ही बिहार में होगा।
About The Author


Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.