छत्तीसगढ़ी फिल्म लोक कला एवं कलाकार संगठन छत्तीसगढ़ : के के वर्मा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष

1
B6FB4E8F-56CD-4A3F-9E9C-296F6947A8E0

छत्तीसगढ़ी फिल्म लोक कला एवं कलाकार संगठन छत्तीसगढ़ : के के वर्मा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष

भुवन वर्मा बिलासपुर 31 अक्टूबर 2020

बलौदा बाजार । कलाकार तो कलाकार होता है कलाकार छोटा या बड़ा नहीं होता चाहे वह लोक संगीत सुगम संगीत शास्त्री संगीत या छोटे पर्दे या बड़े पर्दे के फिल्मी कलाकार हो ! कलाकार अपनी कला को साधने के लिए तन मन धन के साथ अपनी जीवन समर्पित कर देता है तभी उन्हें उपलब्धि हासिल होता है ! उक्त विचार छत्तीसगढ़ी फिल्म लोक कला एवं कलाकार संगठन छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष जिला बलोदाबाजर के लटूवा निवासी के के वर्मा ने ब्यक्त की ।

श्री वर्मा ने अपने नियुक्ति पर छत्तीसगढ़ी फिल्म लोक कला एवं कलाकार संगठन के सम्माननीय प्रदेश अध्यक्ष संतोष सारथी एवं महासचिव शरद अग्रवाल एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म के महान कलाकार किशोर मंडल के प्रति आभार व्यक्त किए!

श्री वर्मा ने अपने विज्ञप्ति में कहा कि बलोदाबाजार जिले में बड़े बड़े कलाकार निवासरत है उन्हें आजतक बड़े मंचों में अपनी कला का प्रदर्शन करने अवसर नहीं मिल पाया था यह हमारे जिले के कलाकारों के लिए बहुत ही दुर्भाग्य की बात है लेकिन मेरे जिले के समस्त कलाकार भाईयो बहनों को विश्वास दिलाता हूं कि अब इस क्षेत्र के कलाकारों को छत्तीसगढ़ी फिल्म के पर्दों में कार्य करने का अवसर प्रदान करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी ! श्री वर्मा ने कहा कि संगीत कलाकारों को भी फिल्मों में भी गाना गाने अवसर दिया जावेगा ! श्री वर्मा ने उन सभी शुभचितकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है जो कि बड़ी संख्या में बधाई प्रेषित किया है! उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही जिला कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा!

के के वर्मा
नव नियुक्त जिला अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ी फिल्म लोक कला एवं कलाकार संगठन छत्तीसगढ़

About The Author

1 thought on “छत्तीसगढ़ी फिल्म लोक कला एवं कलाकार संगठन छत्तीसगढ़ : के के वर्मा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed