31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार की जयंती पर पुण्य स्मरण करेगा कृतज्ञ समाज
31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार की जयंती पर पुण्य स्मरण करेगा कृतघ्न समाज
भुवन वर्मा बिलासपुर 30 अक्टूबर 2020
बिलासपुर । लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वी जयंती समारोह का आयोजन 31 अक्टूबर 2020 को प्रातः 10 बजे चाटीडीह चौक सीपत रोड बिलासपुर में आयोजित की गई है ।
उक्त अवसर पर उनके महान योगदान को पुण्य स्मरण करते हुए पुष्पांजलि या जाएगा या जाएगा उक्त अवसर पर ,डॉ निर्मल नायक रामाधार कश्यप ,डॉक्टर एल सी मद्दरिया, प्रमोद पाटन वार, दिलीप कौशिक, भुवन वर्मा ,अरुण सिंह ,रमेश कौशिक अतिथि के विशेष के रूप में उपस्थित होंगे । आयोजक मंडल में रोहिणी कौशिक, कमल किशोर कश्यप ,चिंता राम वर्मा, विश्वामित्र कश्यप, मनमोहन कश्यप, बेनी प्रसाद कुंभज, लक्ष्मी कौशिक ,सुरेश कुमार, क्रांति कुमार वर्मा, सुरेश कौशिक, राजीव कश्यप, नरेंद्र देव कश्यप, डॉक्टर शारदा कश्यप, सुनील कश्यप, रंजना वर्मा, ललित कुंभराज, नमिता वर्मा, तिलक कश्यप सहित कन्नौजिया कुर्मी सेवा समिति एवं कनौजिया कुर्मी एकता मंच छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं की विशेष उपस्थिति रहेगी ।
Winning Starts with One Click – Join the Game! Lucky cola