प्रधानमंत्री ने गुजरात को दी अनेकों सौगातें

0
7D39E515-998A-419E-8440-F226ECAFA2F8

प्रधानमंत्री ने गुजरात को दी अनेकों सौगातें

भुवन वर्मा बिलासपुर 30 अक्टूबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

अहमदाबाद (केवड़िया) — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की शुरूआत के बाद अपनी पहली गुजरात यात्रा पर अपने गृह राज्य पहुँचे हैं। जहाँ वे अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान जंगल सफारी एवं सी प्लेन सर्विस जैसे सत्रह महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

शुरू दिन सबसे पहले उन्होंने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई को श्रद्धांजलि देने के बाद नरेश कनोडिया-महेश कनोडिया को भी श्रद्धांँजलि देने उनके घर पहुंँचे। नरेश कनोडिया गुजराती एक्टर थे और उनके भाई महेश म्यूजिशियन थे, वे भाजपा सांसद भी रह चुके थे , कुछ समय पहले ही इनका निधन हुआ था। इन तीनों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पीएम मोदी गांधीनगर हैलीपेड से हेलीकॉप्टर से नर्मदा जिले के केवड़िया पहुँचे।

यहाँ पहुँचने पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रुपानी और मुख्य सचिव अनिल मुकीम ने पीएम मोदी का आत्मीय स्वागत किया। केवड़िया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जंगल सफारी के नाम से मशहूर सरदार पटेल प्राणी उद्यान का उद्घाटन कर जुलॉजिकल पार्क का भी अवलोकन किये। सैकड़ों औषधीय पौधों और जड़ी बूटियों का घर आरोग्य वन का उद्घाटन किया और यहाँ के जड़ी बूटियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने एकता माल , चिल्ड्रेन न्यूट्रिशन पार्क का उद्घाटन कर न्यूट्री ट्रेन की सवारी का आनंद भी लिया। इसके अलावा उन्होंने फेरी बोट , भारत भवन, चिल्ड्रन पार्क, गार्डन, एकता नर्सरी , केवड़िया टूरिज्म प्रोजेक्ट का भी शुभारंभ किया। गुजरात सीएम विजय रूपानी और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी इस दौरान मौजूद रहे। पीएम मोदी अपने गुजरात प्रवास के पहले दिन के सभी कार्यक्रमों के संपन्न होने के बाद रात्रि विश्राम केवडिया में किये।

कल का कार्यक्रम

पूर्व निर्धारित तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सुबह 07:00 बजे आरोग्य कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे , सुबह 07:30 बजे स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल को उनकी 145 वीं जयंती के दिन विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सुबह 08:00 बजे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में एकता परेड की सलामी लेंगे। इस परेड में गुजरात पुलिस, सेंट्रल रिजर्व आर्म्ड फोर्सेज, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस, CISF और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स के जवान हिस्सा लेंगे। सुबह 08:45 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। सुबह 09:00 बजे के बाद IAS अधिकारीयों को वर्चुअली संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी केन्द्र सरकार के निर्देश पर गुजरात सरकार द्वारा शुरु किये देश की पहली सी प्लेन सर्विस का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी सी-प्लेन से अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट से केवडिया डैम तक का सफर भी तय करेंगे। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात वे केवड़िया से अहमदाबाद और वहाँ से दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *