विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा कांग्रेस प्रत्यासी को जीत दिलाने डोर टू डोर जनता से हाथ जोड़कर भारी मतों से विजयी बनाने कर रही अपील…..
विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा कांग्रेस प्रत्यासी को जीत दिलाने डोर टू डोर जनता से हाथ जोड़कर भारी मतों से विजयी बनाने कर रही अपील…..
भुवन वर्मा बिलासपुर 30 अक्टूबर 2020

मरवाही । विधायक धरसींवा द्वारा लगातार मरवाही उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव के चुनाव प्रचार में कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं, मिलनसार विधायक अनिता शर्मा जनता को भी अपनी छबि से मोहित करने में कामयाब दिख रही हैं जहां उनकी तस्वीर स्थानीय लोगों से घिरी नजर आ रही है वही विधायक के साथ साथ ग्रहणी होने के चलते प्रचार के दौरान मरवाही के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं का उत्साह वर्धन भी कर रही है जिसे मरवाही के ग्रामीण नागरिक विधायक अनिता शर्मा से मिलकर उनके व्यक्तिगत छवि को देखकर कांग्रेश की पक्ष में वोट डाल के भारी मतों से जिताने का वादा भी विधायक शर्मा से करते हुए मिल रहे हैं।
वही विधायक को लगातार अविश्वसनीय जनसमर्थन मिल रहा है, औऱ विश्वास है कि आम जनता कांग्रेस पक्ष में वोट देकर विजयी बनाएगी। विधायक लगातार दौरा करके कांग्रेस सरकार की योजनाओं की भी लोगों को जानकारी दे रहे है, औऱ छत्तीसगढ़ सरकार के अब तक किये गए कार्यो के बारे में बुजुर्ग, माताएं बहनों व नौजवानों के बीच अपनी बात रख रही है। वही महिला विधायक को देख युवतियां भी उनको अपना प्रेरणा श्रोत मानने लगी है । वही छेत्र के लोग महिला विधायक से काफी खुश व संतुष्ट नजर आए।
About The Author





Outplay, Outlast, Outwin – Online Gaming Awaits! Lucky cola
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.