सबका साथ सबका विकास मूलमंत्र – नरेन्द्र मोदी
सबका साथ सबका विकास मूलमंत्र – नरेन्द्र मोदी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दरभंगा — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दरभंगा के राज मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुये कहा कि ‘सबका साथ सबका विकास’ देश के विकास का आधार है। लगभग 130 करोड़ आबादी वाले राष्ट्र में अब इसी मंत्र पर काम हो रहा है। केंद्र की पहल के कारण 40 करोड़ से ज्यादा गरीबों के बैंक खाते खुले हैं वहीं 90 लाख से अधिक महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस का कनेक्शन दिया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमने कहा था कि हर किसान के बैंक खाते में सीधी मदद भेजेंगे। आज करीब-करीब एक लाख करोड़ रुपये की सीधी मदद किसान के खाते में जमा करायी जा चुकी है। हमने कहा था कि हर गरीब का बैंक खाता खोलेंगे। आज 40 करोड़ से ज्यादा गरीबों का बैंक खाता खुल चुका है। हर गरीब बहन-बेटी की रसोई में मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंँचायेंगे , उज्ज्वला योजना ने बिहार की भी करीब 90 लाख महिलाओं को लकड़ी के धुयें से मुक्त किया है। हर गरीब को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देने की बात कही थी , आज बिहार के भी हर गरीब को ये सुविधा मिल रहा है।
मोदी ने राम मंदिर का जिक्र करते हुये कहा कि आज मांँ सीता अपने नैहर को तो प्रेम से निहार ही रही होंगी , अयोध्या पर भी आज यहां की नजर होगी। सदियों की तपस्या के बाद आखिरकार अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू होगा। राम मंदिर की तारीख पूछने वाले अब मजबूरी में ताली बजा रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पुत्र और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव का नाम लिये बगैर उन्हें जंगलराज का युवराज करार देते हुये कहा कि इनका पुराना ट्रैक रिकॉर्ड ऐसा है कि सरकारी नौकरी तो छोड़िये , इन लोगों के सत्ता में आने से नौकरी देने वाली निजी कंपनियांँ भी राज्य से भाग जायेंगी। पीएम मोदी ने यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि बिहार का चुनाव इस बार असाधारण परिस्थिति में हो रहा है । कोरोना के कारण पूरी दुनिया चिंता और मुश्किल में है। महामारी के इस कठिन समय में बिहार में स्थिर सरकार जरूरी है।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय में जंगलराज वाले सत्ता में आ जाये तो यह बिहार के लोगों पर दोहरी मार होगी। जंगलराज के युवराज आ जायें तो महामारी से निपटने के लिये जो पैसे दिये जा रहे हैं उसका क्या होगा ? यह बिहार की जनता उनके पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर अच्छी तरह से जानती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दल जो बिहार के उद्योगों को बंद करने के लिये बदनाम हैं, जिनसे निवेशक कोसों दूर भागते हैं, वे लोग बिहार के लोगों को विकास के वायदे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी तो छोड़िये , इन लोगों के आने का मतलब है, नौकरी देने वाली निजी कंपनियां भी बिहार से नौ दो ग्यारह (भाग) हो जायेंगी।
About The Author


Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.