बेबुनियाद आरोप के लिए माँगे माफ़ी अन्यथा कोर्ट तक घसीटूँगा – नपां अध्यक्ष अनिल सोनी
बेबुनियाद आरोप के लिए माँगे माफ़ी अन्यथा कोर्ट तक घसीटूँगा – नपां अध्यक्ष अनिल सोनी
भुवन वर्मा बिलासपुर 28 अक्टूबर 2020
खरोरा – टेंडर की प्रक्रिया नही मालूम और आ जाते है ठेकेदारी करने, अपने बेहूदा और बेबुनियाद आरोपो पर माँगे माफ़ी वरना कोर्ट मे करूँगा मानहानी का दावा। ये तीखे शब्द है नगर पंचायत खरोरा के अध्यक्ष अनिल सोनी का। अध्यक्ष महोदय का ये गर्म लहजा और शब्दो मे तीखापन स्वाभाविक भी है, भला कोई टेंडर के पहले कैसे माँगे होगे 40% का कमीशन, वो भी एक स्थानीय महिला ठेकेदार से।

अनिल सोनी
अध्यक्ष नगर पंचायत खरोरा
ज्ञात हो की नगर पंचायत खरोरा व्दारा पिछले दिनो दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से अध्यक्ष निधी से विभिन्न विकास कार्यो हेतू निविदा आमंत्रित किया गया था, वही उक्त कार्यों हेतू स्थानीय महिला ठेकेदार पायल अग्रवाल व्दारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सतीश यादव, इंजीनियर राकेश सोनी पर निविदा फ़ार्म देने हेतू घूमाने सहित नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी पर उक्त कार्य के एवज़ मे 40% रिश्वत माँगने का गंभीर आरोप लगाया गया। ठेकेदार पायल अग्रवाल व्दारा इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरिय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया समेत आला अधिकारियों से किया गया है।
नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी से इस विषय पर बात करने पर उन्होंने इन आरोपो को सरासर गलत बताया उन्होंने कहॉ की पुर्व मे कुछ ठेकेदार व्दारा गुणवत्ताहीन कार्य किया गया है, कई ठेकेदार व्दारा वर्कआडर जारी होने के पश्चात भी अभी तक कार्य शुरू नही किया गया, एैसे ग़ैरज़िम्मेदार अनुभवहीन ठेकेदारों को निविदा पत्र नही दिया गया। पुर्व मे ठेकेदारों से साँठगाँठ कर गुणवत्ताहीन कार्य कर जनता के पैसों का जो दुरूपयोग कर शासन को चुना लगाने का जो काम हुआ है, उसे वापिस दोहराने के लिए मै नही बैठा हूँ। शासन का जो पैसा नगर विकास के लिए आया है वो नगर के सही विकास मे लगेगा सही जगह पे लगेगा, यही मेरी प्राथमिकता है, और इसिलिए नगर की जनता ने मुझे अध्यक्ष बनाया है। कुछ ठेकेदार मेरे विरोधी पार्षद से साँठगाँठ कर मुझ पर एैसे मनगढ़ंत आरोप लगाकर मुझे डराना चाहते है, यदी वे अपने इन बेबुनियाद आरोपो के लिए मांफी नही माँगते तो जल्द इन्हे कोर्ट मे घसीटूँगा और इनपर मानहानी का मुकदमा भी करूँगा।

नरेन्द्र सिंह ठाकुर
अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी खरोरा मंडल
प्रथम बार नगर पंचायत खरोरा मे स्थानीय स्तर पर भाजपा का अध्यक्ष स्थापित हुआ है, यही वजह है कि कुछ लोग इसको पचा नही पा रहे है। नगर पंचायत के कार्यों मे बार बार अवरोध उत्पन्न कर आरोप प्रत्यारोप करना ,ये अच्छी बात नही है। यदी आरोप मढ़ने वालो के पास कोई साक्ष्य है तो वे प्रस्तुत करे अन्यथा नगर पंचायत अध्यक्ष महोदय मानहानी के मुक़दमे के लिए स्वतंत्र है ।
नरेन्द्र सिंह ठाकुर
अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी खरोरा मंडल
About The Author


Outplay, Outlast, Outwin – Online Gaming Awaits! Lucky cola
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.