मरवाही उपचुनाव मद्देनजर तीन दिन शुष्क दिवस घोषित

1
002EC7A7-6208-428E-B235-A5107F5A99DB

मरवाही उपचुनाव मद्देनजर तीन दिन शुष्क दिवस घोषित

भुवन वर्मा बिलासपुर 26 अक्टूबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

गौरेला पेंड्रा मरवाही — छत्तीसगढ़ में एकमात्र मरवाही विधानसभा उपनिर्वाचन-2020 निर्विघ्न एवं निष्पक्षतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले के क्षेत्रांतर्गत आने वाली समस्त देशी-विदेशी मदिरा दुकान मतदान दिवस समेत दो दिन तथा मतगणना दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डोमन सिंह ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतदान दिनांक 03 नवम्बर 2020 को मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व से अर्थात 01 नवम्बर 2020 को शाम 06:00 बजे से 03 नवम्बर को शाम 06:00 बजे मतदान समाप्ति तक और मतगणना दिवस 10 नवंबर मंगलवार को संपूर्ण दिवस के लिये पूर्णतः बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया है।

About The Author

1 thought on “मरवाही उपचुनाव मद्देनजर तीन दिन शुष्क दिवस घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed