कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुआ रावण का सांकेतिक दहन
कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुआ रावण का सांकेतिक दहन
भुवन वर्मा बिलासपुर 26 अक्टूबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर– प्रदेश की राजधानी की रावणभाटा मैदान में विजयादशमी के पर्व पर इस वर्ष कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुये रावण का सांकेतिक दहन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप पहुंँचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सम्बोधन में कहा इस पर्व को हर साल इसलिये ही मनाया जाता है कि हम अपनी,अपने समाज की, आसपास की बुराई को समाप्त कर लें। रावण असत्य , अहंकार का प्रतीक है इसे नष्ट करना होगा। जब तक हम अहंकार का नाश नही करेंगे तब तक हमें जीवन का लक्ष्य प्राप्त नही हो पायेगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है इसलिये नियमों का पालन करें , मास्क पहने और दूरी बनाकर रखें , इससे हम अपने परिवार को समाज को देश-विदेश को बचा सकेंगे। सीएम बघेल ने आयोजकों के बारे में कहा कि इस साल कोरोना के संकट में जो सूझबूझ दिखाई और आयोजन को सीमित किया लेकिन परंपरा का भी निर्वहन आप कर रहे हैं। इसके लिये मैं आयोजन समितियों को पूरे प्रदेश के समिति को बहुत बधाई और शुभकामनायें देता हूं।
About The Author


Victory Awaits – Will You Answer the Call? Lucky cola
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.