कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुआ रावण का सांकेतिक दहन

1
B27A81F8-668F-41C2-8397-484D195795A1

कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुआ रावण का सांकेतिक दहन

भुवन वर्मा बिलासपुर 26 अक्टूबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर–  प्रदेश की राजधानी की रावणभाटा मैदान में विजयादशमी के पर्व पर इस वर्ष कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुये रावण का सांकेतिक दहन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप पहुंँचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सम्बोधन में कहा इस पर्व को हर साल इसलिये ही मनाया जाता है कि हम अपनी,अपने समाज की, आसपास की बुराई को समाप्त कर लें। रावण असत्य , अहंकार का प्रतीक है इसे नष्ट करना होगा। जब तक हम अहंकार का नाश नही करेंगे तब तक हमें जीवन का लक्ष्य प्राप्त नही हो पायेगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है इसलिये नियमों का पालन करें , मास्क पहने और दूरी बनाकर रखें , इससे हम अपने परिवार को समाज को देश-विदेश को बचा सकेंगे। सीएम बघेल ने आयोजकों के बारे में कहा कि इस साल कोरोना के संकट में जो सूझबूझ दिखाई और आयोजन को सीमित किया लेकिन परंपरा का भी निर्वहन आप कर रहे हैं। इसके लिये मैं आयोजन समितियों को पूरे प्रदेश के समिति को बहुत बधाई और शुभकामनायें देता हूं।

About The Author

1 thought on “कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुआ रावण का सांकेतिक दहन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed