आत्मनिर्भर भारत अभियान में नारी शक्ति की बड़ी भूमिका है – प्रधानमंत्री

0
ACA5B062-8CD0-4154-B48A-E46BE069E4E6

आत्मनिर्भर भारत अभियान में नारी शक्ति की बड़ी भूमिका है – प्रधानमंत्री

भुवन वर्मा बिलासपुर 22 अक्टूबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली —  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के छठवें दिन वर्चुअली तरीके से दुर्गा पूजा के कार्यक्रम में शामिल होकर पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का बिगुल भी फूंँक दिया। इस मौके पर मोदी ने बंगाल में एक दुगार्पूजा पंडाल का उद्घाटन करने के साथ ही बंगाल के लोगों से सीधे संवाद भी किये। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में दुर्गा पूजा से नारी शक्ति के संदेश को आगे बढ़ाया जाता है, भाजपा भी इसी मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है। नारी शक्ति सभी चुनौतियों को परास्त करने की ताकत रखती है. हर किसी को उनके साथ खड़े रहना चाहिये। बीजेपी के यही विचार, संस्कार और संकल्प हैं. देश में महिलाओं के सशक्तिकरण का अभियान जारी है। तीन तलाक के खिलाफ कानून हो या फिर जनधन योजना में महिलाओं के नाम से खाते हो स्वच्छ भारत के तहत शौचालय का निर्माण हो या फिर रसोई गैस में सिलेंडर पहुंँचाना हो, सरकार ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिये बहुत काम किये हैं , महिलाओं की सुरक्षा के लिये सरकार सजग है।

पीएम मोदी ने इस दौरान बंगाल से निकले कई स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुये कहा कि आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद समेत अन्य बंगाल के लोगों को याद करने का दिन है , आज के भारत को संभालने में बंगाल का बड़ा योगदान है। कला और संगीत के क्षेत्र में भी बंगाल ने देश का नाम रोशन किया है , बंगाल की धरती से निकले लोगों ने शस्त्र और शास्त्रों से मां भारती की सेवा की है।

अपने संबोधन में मोदी ने देशवासियों को कोरोना को लेकर एहतियात बरतने की भी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच हम सभी दुर्गा पूजा मना रहे हैं। दुर्गा भक्त, पंडाल के आयोजकों ने इस बार अद्भुत संयम दिखाया है। कोरोना की वजह से संख्या पर भले असर पड़ा हो लेकिन भव्यता वही है। दिव्यता वही है। आयोजन भले ही सीमित है लेकिन उल्लास असीमित है।.मेरी आपसे आग्रह है कि मांँ दुर्गा की पूजा के साथ दो गज की दूरी, मास्क पहनने और सारे नियमों का पालन करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही है, जिसके तहत बंगाल में विकास किया जा रहा है। आत्मनिर्भर भारत से ही शोनार बांग्ला के सपने को पूरा किया जाना है और सरकार इसके लिये काम कर रही है।

पीएम मोदी ने इस दौरान केंद्र द्वारा बंगाल को पहुंँचाये गये लाभ के बारे में बताया। पीएम मोदी कहा कि बंगाल में पीएम आवास के तहत 30 लाख घर बनाये जा चुके है, उज्ज्वला योजना में 90 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन दिये गये , बंगाल में चार करोड़ बैंक खाते खोले गये , कोलकाता में मेट्रो प्रोजेक्ट में तेजी लायी गई है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कई बार बांग्ला भाषा में संवाद किया, साथ ही अंत में कहा कि अगर उनसे कोई त्रुटि हुई हो तो क्षमा करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed