आज प्रधानमंत्री करेंगे बंगाल के दुर्गा पंडाल से वर्चुअल संबोधन

17
E7F9D60E-2E04-455C-B2F5-072E1346B7ED

आज प्रधानमंत्री करेंगे बंगाल के दुर्गा पंडाल से वर्चुअल संबोधन

भुवन वर्मा बिलासपुर 22 अक्टूबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्रि के अवसर पर आज कोलकाता में होने वाले दुर्गा पूजा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल होंगे। वे दुर्गा पूजा के दौरान वर्चुअल माध्यम से राज्य के लोगों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बुधवार देर रात को इसकी जानकारी साझा करते हुये कहा ‘पश्चिम बंगाल के भाइयों और बहनों, कल मां दुर्गा पूजा का महाषष्ठी का शुभ दिन है। मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पूजा समारोह में शामिल होऊंँगा , प्रोग्राम में आप भी लाइव जुड़ें। पीएम मोदी ने कहा कि दुर्गा पूजा वह शुभ अवसर है जब बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है। हम मांँ दुर्गा से प्रार्थना करते हैं कि वे हमें शक्ति, खुशी और अच्छे स्वास्थ्य के लिये आशीर्वाद दें।

इसके अलावा विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आज दोपहर 12:00 बजे वर्चुअल माध्यम से संबोधन करेंगे। वैसे यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से ही शुरू हो जायेगा। सुबह दस बजे से केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो रवींद्र संगीत गायन करेंगे तथा बंगाल के कलाकार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। इस अवसर पर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली की पत्नी डोना गांगुली भी नृत्य पेश करेंगी। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल (कोरोना प्रोटोकॉल) का पूरा ध्यान रखा जायेगा।

About The Author

17 thoughts on “आज प्रधानमंत्री करेंगे बंगाल के दुर्गा पंडाल से वर्चुअल संबोधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *