राज्यपाल ने दी विशेष सत्र बुलाने की अनुमति
राज्यपाल ने दी विशेष सत्र बुलाने की अनुमति
भुवन वर्मा बिलासपुर 21 अक्टूबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
गौरतलब है कि दो दिन पहले राज्य सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का प्रस्ताव मंजूरी के लिये राजभवन भेजा था। इस पर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने यह कहते हुये फाइल लौटा दी थी कि 58 दिन पहले ही जब सत्र आहूत किया गया था तो विशेष सत्र बुलवाने की क्या जरूरत पड़ गयी है ? साथ ही पूछा था कि सत्र के दौरान कौन-कौन से शासकीय विधि विषयक कार्य होंगे ? बाद में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साफ किया कि पूर्ण बहुमत की सरकार है, और विधानसभा का सत्र बुलाने से कोई नहीं रोक सकता। राजभवन से पूछे गये सवालों के जवाब उन्हें मिल जायेंगे। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद राजभवन और सरकार के बीच टकराव के कयास लगाये जा रहे थे, लेकिन संसदीय कार्यमंत्री से चर्चा के बाद राज्यपाल ने अपनी सहमति दे दी।

रायपुर — राज्य सरकार के जवाब के बाद आखिरकार राज्यपाल अनुसुईया उईके ने छत्तीसगढ़ विधानसभा का 27 अक्टूबर से दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाये जाने की अनुमति दे दी है। केंद्र के कृषि कानून के विरोध में राज्य सरकार विशेष सत्र में किसानों के हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर कानून में कुछ अहम संशोधन कर सकती है। इधर राजभवन से मंजूरी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय ने सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है।
About The Author


Outplay, Outlast, Outwin – Online Gaming Awaits! Lucky cola