पुष्कर पटेल को नीट में मिला शीर्ष स्थान

1
8C721D82-3C0A-4625-916B-337FAA14B150

पुष्कर पटेल को नीट में मिला शीर्ष स्थान

भुवन वर्मा बिलासपुर 21 अक्टूबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायगढ़ — प्रतिष्ठित चिकित्सक दंपत्ति डॉ० बी० आर० पटेल अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं श्रीमती डॉक्टर मीना पटेल नेत्र रोग विशेषज्ञ के पुत्र पुष्कर गोविंद पटेल ने नीट 2020 की परीक्षा में 720 में 667 (92.6%) अंक हासिल करते हुये सामान्य श्रेणी में 901 रैंक एवं ऑल इंडिया में 1474 रैंक के साथ शीर्ष स्थान बनाते हुये रायगढ़ जिले को गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर गाँव जिला और समाज के लोगों के साथ साथ आशा द होप जिंदल रायगढ़ की शिक्षिका चंचला पटेल ने उनके और उनके पूरे परिवार को शुभकामनायें दी है।

चंचला ने बताया कि पुष्कर के पिता डा० बी०आर० पटेल हमारी पारिवारिक डाक्टर भी हैं। चंचला के पैर के आपरेशन से लेकर अभी तक समय समय पर डा० पटेल का बहुत सहयोग और योगदान मिलते रहता है। गौरतलब है कि नीट के अलावा प्रतिभावान छात्र पुष्कर जेईई मेंस परीक्षा में भी क्लाईफाईड कर चुके हैं। वहीं जनवरी 2020 में घोषित के.व्ही.पी.वाय. 2018 के भी परीक्षा में क्वालीफाई कर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च के लिये चयन होने का अवसर प्राप्त कर चुके हैं। रायगढ़ जिंदल स्कूल से बारहवी 95% अंकों से अपनी स्कूली शिक्षा पूरा करने वाले पुष्कर ने उक्त परीक्षा के लिये विशेष तैयारी हेतु टॉपर अकेडमी से कोचिंग भी प्राप्त की , लेकिन घर मे मातापिता व बहनों का विशेष मार्गदर्शन मंजिल तक पहुँचाने का काम किया। रायगढ़ जिले के मूलत: ग्राम गेजमुड़ा (किरोड़ीमल नगर) निवासी एवं रायगढ़ बाईपास रोड में जनक क्लीनिक के संचालक पुष्कर के पिता डॉ० बी० आर० पटेल एक प्रतिष्ठित अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं पुष्कर के माता श्रीमती डॉ० मीना पटेल छत्तीसगढ़ राज्य में सर्वाधिक सफल नेत्र आप्रेशन के लिये शासन से सम्मानित हो चुकी हैं। वे अघरिया समाज के प्रथम महिला नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक हैं। उन्होंने अपने विवाह के 25 वीं वर्षगांँठ पर 500 पीपल के पौधे रोपित कर एक मिसाल भी कायम किया है।

पूरा परिवार डॉक्टर है –

चिकित्सक दंपत्ति की बड़ी बेटी पल्लवी चिकित्सा शिक्षा पूर्ण कर डॉक्टर बन चुकी है वही एक बहन पंखुड़ी मेडिकल पढ़ाई में चतुर्थ वर्ष की छात्रा है। इस तरह इस दंपत्ति के परिवार के सभी सदस्य चिकित्सा के क्षेत्र में अपना नाम शामिल कराने वाली फैमिली में भी शामिल हो गये हैं जो समाज में एक रिकॉर्ड भी बन गया है।

About The Author

1 thought on “पुष्कर पटेल को नीट में मिला शीर्ष स्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed