धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने मरवाही विधानसभा मे किया प्रचार

0
4607381D-A549-413A-AA75-44106B83BD0B

धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने मरवाही विधान सभा मे किया प्रचार

भुवन वर्मा बिलासपुर 20 अक्टूबर 2020

जिले में प्रचार – प्रसार से लोगों का मिल रहा प्रत्यशी के पक्ष में प्रतिसाध

मरवाही विधानसभा उपचुनाव के प्रचार कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आज दिनांक 20/10/202 को गौरेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत खंता, बर्सवान मेढुका,गिरवर, हर्रा टोला एवं दौजरा में कांगेस पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी डॉ के के धुर्वे को पंजा छाप में वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की गई विधायक शर्मा ने लोगों को कांग्रेस सरकार के 1 साल 10 महीने की कार योजनाओं की उपलब्धियों को बताया वह लोगों से अपील की कि भूपेश सरकार के विकास के कार्य को देखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाएं जिससे कि मरवाही विधानसभा और भी अग्रसर हो करके विकास कर सके।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक अनीता शर्मा जी विधायक ममता चंद्राकर जी पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शंकर कवर गंगोत्री राठौर अध्यक्ष नगर पंचायत गौरेला सीमा पांडे अध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस बिलासपुर चंदन अग्रवाल मीडिया प्रभारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गौरेला गुलाब राज छाया विधायक ज्ञानेंद्र उपाध्याय ममता पैकरा सहाना बेगम भरत राठौर दीपक राठौर दिलीप विश्वकर्मा पार्षद लाल सिंह मरावी पार्षद एवं विविन कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *