कोरोना मरीजों को नया जीवनदान देने में प्रदेश में चौथे स्थान पर महादेव हास्पिटल
कोरोना मरीजों को नया जीवनदान देने में प्रदेश में चौथे स्थान पर महादेव हास्पिटल
भुवन वर्मा बिलासपुर 20 अक्टूबर 2020
प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ अस्पताल के चुनाव में मिली सफलता रिकवरी रेट 83.36 प्रतिशत रहा
बिलासपुर । व्यापार विहार स्थित महादेव हास्पिटल । ने कोरोना संक्रमितों का बेहतर उपचार ल किया है। प्रदेशभर के ऐसे अस्पताल जो त कोरोना संक्रमितों का उपचार करते हैं व उसमे महादेव हॉस्पिटल चौथे स्थान पर है। ही उनका रिकवरी रेट 83.36 प्रतिशत है। जब सरकारी अस्पतालों में कोरोना द संक्रमित को भर्ती करने बेड की कमी हुई तब निजी अस्पतालों में संक्रमितों का के उपचार की व्यवस्था की गई। इसमें महादेव हास्पिटल भी शामिल था। अस्पताल ने कोरोना संक्रमितों के हें उपचार के लिए हामी भरी। इसके बाद अस्पताल संचालक डा. आशुतोष तिवारी के निर्देशन में 50 बेड के माध्यम से संक्रमितों का उपचार शुरू किया गया। इसके बाद भर्ती कोरोना संक्रमितों का बेहतरीन उपचार किया गया।
मालूम हो कि राज्यभर के चयनित हास्पिटल को कोरोना संक्रमितों के उपचार की अनुमति दी गई है। इसमें प्रदेश के बड़े अस्पताल शामिल हैं। इन सब के बीच महादेव हास्पिटल ने अपने डाक्टरों व उनके स्तरीय उपचार की मदद से कोरोना संक्रमितों के जीवन को बचने में सफल हुए हैं। प्रदेशभर के बेहतरीन अस्पताल के बीच कोरोना संक्रमितों का उपचार करने पर चौथे स्थान पर रहा है। यहां पहुचने वाले 83.36 प्रतिशत मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर पहुंच गए हैं।
“ अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों ने कोरोना मरीजों के उपचार में बेहतर भूमिका निभाई है। यही वजह है कि महादेव हास्पिटल को चुनाव में बेहतर रैंकिंग मिली है “ -डा. आशुतोष तिवारी संचालक, महादेव हास्पिटल ।
Victory Awaits – Will You Answer the Call? Lucky cola