आज से वृंदावन बाँकेबिहारी मंदिर के पट रहेंगे बंद
आज से वृंदावन बाँकेबिहारी मंदिर के पट रहेंगे बंद
भुवन वर्मा बिलासपुर 19 अकटुबर 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
मथुरा वृँदावन — नवरात्रि के पहले दिन से खुले वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर दो दिन के दर्शनों के बाद आज से अनिश्चिततकाल तक भक्तों के लिये फिर बंद कर दिया जायेगा। भक्तों की भारी भीड़ के चलते मंदिर प्रशासन ने ये निर्णय लिया है , इससे भक्तों में काफी निराशा दिखायी दे रही है। मंदिर में ठाकुर जी की पूजा अर्चना सेवायत करते रहेंगे। अब दर्शन के लिये नई व्यवस्था होने जा रही है। मंदिर प्रशासन के अनुसार अब ऑनलाइन साईट खुल जाने पर ही पट खुलेंगे। रजिस्ट्रेशन कराने वाले भक्तों को ही दर्शन की अनुमति मिलेगी।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॉकडाऊन के दौरान सरकार द्वारा सभी धर्म स्थलों को आम दर्शनार्थियों के लिये बंद कर दिया गया था, वहीं अनलॉक वन के दौरान मंदिरों को खोलने की अनुमति दी गई थी। लेकिन कोरोना संक्रमण की बिगड़ती स्थिति को देखकर मंदिर प्रबंधन द्वारा मंदिर को आम दर्शनार्थियों के लिये बंद रखने का निर्णय लिया गया था। मंदिर के 06 महीने 25 दिन बंद होने के बाद पुन: खुलने पर भक्तों को नियमों का पालन करना जरूरी होगा। नवरात्रि में मंदिर प्रबंधन द्वारा सरकारी गाइडलाइन के अनुसार मंदिर को आम भक्तों के लिये खोला गया था। लेकिन भक्तों की भीड़ के दबाव के चलते मंदिर प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थायें ध्वस्त होती दिखी , शारीरिक दूरी की व्यवस्था तार तार होते दिखी। नवरात्रि के पहले दिन मंदिर खुलते ही आधा किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। प्रशासन ने काफी सूझबूझ के साथ व्यवस्थाओं को सुचारू किया और भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुये दर्शन कराये। बढ़ी और अनियंत्रित भीड़ के मद्देनजर मंदिर प्रबंधन ने आज से मंदिर को अग्रिम आदेश तक आम दर्शनार्थियों के लिये बंद रखने का निर्णय लिया है। अब मंदिर द्वारा बनवायी गई दर्शन रजिस्ट्रेशन की वेबसाईट सुचारू होने के बाद ही मंदिर को खोला जायेगा। फिलहाल रजिस्ट्रेशन के माध्यम से सुबह एवं शाम को 200-200 भक्तों को ही दर्शन करने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। स्थानीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों को भक्तों को दर्शन के लिये रजिस्ट्रेशन में छूट देने पर भी प्रबंधन विचार कर रहा है।