मिशन न्यू इंडिया का उद्देश्य राष्ट्र प्रथम , राष्ट्र हितम् — कैलाशी ब्रह्मचारी ईश्वर पाठक
मिशन न्यू इंडिया का उद्देश्य राष्ट्र प्रथम , राष्ट्र हितम् — कैलाशी ब्रह्मचारी ईश्वर पाठक
भुवन वर्मा बिलासपुर 15 अक्टूबर 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर — विश्व की धरती पर भारत की अखंडता की जय जयकार है , धर्म रहेगा तो देश व समाज रहेगा और धर्म ही देश समाज को एकता की अखंडता में बांधे रखता है। मिशन इंडिया का काम भी लोगों को एकता में पिरोये रखता है। उक्त बातें प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा के दौरान न्यू इंडिया( नरेंद्र मोदी विकास मंच) के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाशी ब्रह्मचारी ईश्वर पाठक ने कही। उन्होंने कहा कि मिशन न्यू इंडिया का मूल मंत्र ही राष्ट्र प्रथम , राष्ट्र हितम है। एक देश , एक समाज , एक विकास , एक कानून , जनसामान्य की सेवा में तत्पर का सर्वोपरि सिद्धांत , जनमानस में सेवा का विकल्प एवं सही रास्ता का चयन , मानवता की सीमा में मानव समाज का विकास , अन्यों के हित का ध्यान ,अपने अस्तित्व की रक्षा है। श्री पाठक ने कहा कि मिशन न्यू इंडिया का काम राष्ट्रीय कार्य योजना का प्रदेश में सही तरीके से क्रियान्वयन हो इसकी देखरेख के साथ युवा बेरोजगारों को रोजगार के लिये सही मार्गदर्शन देना तथा उनको रोजगार उपलब्ध कराने एवं किसानों को कृषि कार्य में सहयोग करना है। कैलाशी ब्रह्मचारी ने बताया कि मिशन न्यू इंडिया के संस्थापक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तथा इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य , राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सिंह एवं काशी क्षेत्र के चुनाव प्रभारी हैं इनकी निगरानी में मिशन इंडिया पूरे देश में अपना काम कर रही है।
About The Author



Play Smarter, Win Bigger – Your Time is Now Lucky cola
Explora los mejores casinos en línea clasificados de 2025. Compara bonificaciones, selecciones de juegos y la confiabilidad de las principales plataformas para una experiencia de juego segura y gratificantemáquina tragamonedas