जरूरत मंद बच्चों की मदद : मुहिम संचालिका सीमा ने बढ़ाये हाथ

1
IMG-20201014-WA0013

जरूरत मंद बच्चों की मदद : मुहिम संचालिका सीमा ने बढ़ाये हाथ

भुवन वर्मा बिलासपुर 14 अक्टूबर 2020

बिलासपुर। एक रुपए की ताकत क्या होती है यह कई बार बिलासपुर की सीमा वर्मा ने साबित कर दिखाया है। खुद लॉ की स्टूडेंट होने के कारण सीमा वर्मा बेहतर जानती है कि उन गरीब छात्र-छात्राओं का दर्द क्या होता है जो साधनों की कमी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते । ऐसे ही बच्चों की मदद के लिए उसने एक रुपए अभियान की शुरुआत की । लॉ स्टूडेंट सीमा वर्मा चाहती तो मदद के लिए लोगों से बड़ी रकम भी दान में ले सकती थी लेकिन उसने अपने इस अनूठे अभियान में लोगों से मदद के रूप में सिर्फ एक रुपैया ही लिया और इस बूंद बूंद से बने सागर से अब तक वह हजारों बच्चों की मदद कर चुकी है। शिक्षामित्र की पहचान कायम करने वाली सीमा वर्मा से अब जरूरतमंद बच्चे स्वयं संपर्क कर अपनी समस्या साझा करते हैं। ऐसी ही एक खुद्दार बच्ची है चिंगराजपारा की रहने वाली रिमझिम। कोरोना संक्रमण के कारण उसकी मां चाहती थी कि साल वो स्कूल में एडमिशन ना ही लें ,लेकिन पढ़ाई के प्रति गहरी रूचि के चलते रिमझिम ने इस छुट्टी के दौरान अगरबत्ती बनाकर अपनी फीस इकट्ठा की और उसने महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में 11वीं कक्षा में अपने ही बूते एडमिशन लिया। लेकिन उसके पास किताबें और स्टेशनरी नहीं थी ।इसके लिए उसने सीमा वर्मा से मदद मांगी। सीमा वर्मा ने रिमझिम की समस्या और पढ़ाई के प्रति उसके लगन को देखते हुए उसे किताबें और अन्य स्टेशनरी उपलब्ध कराई है।

अब तक 33 बच्चों के स्कूल का फीस जमा कर चुकी सीमा वर्मा ने 12000 से भी अधिक बच्चों को स्टेशनरी और अन्य पठन सामग्री प्रदान की है। साल 2016 से इस अभियान को चलाने के दौरान सीमा की मुलाकात एक तरफ जहां बड़े-बड़े दानदाताओं से हुई वही वह उन बच्चों के लिए मसीहा बन चुकी है जो अभाव के कारण शिक्षा से वंचित है। सीमा वर्मा कहती है कि बचपन से ही आसपास के लोगों की मदद करने की उनकी इच्छा ने ही इस अभियान को जन्म दिया है। सीमा का मानना है कि लोगों की मदद के लिए किसी पद या वर्दी की आवश्यकता नहीं पड़ती। आम आदमी भी छोटे-छोटे प्रयासों से किसी के चेहरे पर खुशी ला सकता है और सीमा वर्मा यही खुशी जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर हमेशा ढूंढती रहती है। सीमा को लगता है मात्र 1 रुपये में मिलने वाली यह अनमोल खुशी बिल्कुल भी महंगी नहीं है।

About The Author

1 thought on “जरूरत मंद बच्चों की मदद : मुहिम संचालिका सीमा ने बढ़ाये हाथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *