जेल स्टाफ पर हमला कर सत्रह बाल बंदी फरार

0
default

जेल स्टाफ पर हमला कर सत्रह बाल बंदी फरार

भुवन वर्मा बिलासपुर 13 अक्टूबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

हिसार – हरियाणा के हिसार में बरवाला रोड स्थित बाल सुधार गृह से सोमवार देर शाम 17 बाल बंदी वार्डरों पर हमला करके फरार हो गये। इस हमले में मौके पर तैनात तीन वार्डर घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस आसपास के इलाकों में बड़ी सरगर्मी से उनकी तलाश कर रही है लेकिन समाचार लिखे जाने तक एक भी अपराधी पुलिस के हाथ नही लगे हैं।

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल देर शाम शाम बाल बंदियों को बैरकों से बाहर निकालकर उनकी गिनती की जा रही थी। गिनती पूरी होने के बाद उन्हें खाने के लिये ले जाया जाना था, लेकिन अचानक से कुछ बाल बंदियों ने वहां तैनात वार्डरों पर हमला कर दिया। अचानक हुये इस हमले में वार्डरों को कुछ समझ नहीं आया और बाल बंदियों ने लकड़ी के बिंडों आदि से जो भी उन्हें मौके पर मिला, उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और वार्डर की जेब से चाबी निकालकर ताला खोलकर और वहां से फरार हो गये। इस हमले में वार्डर तलविंद्र, सुनील और चंद्रकांत घायल हो गये हैं जिन्हें इलाज के लिये नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। फरार हुये बाल बंदियों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट, डकैती, दुष्कर्म, दुष्कर्म के प्रयास, जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर अपराध के बाल बंदी शामिल हैं। इनमें से कई के खिलाफ तो अलग-अलग थानों में कई मामलज दर्ज हैं। इनमें से आठ बाल बंदी हत्या के आरोपों जबकि अन्य चोरी और लूटपाट के आरोपों का सामना कर रहे हैं। इनमें से ज्यादातर हरियाणा के रोहतक, झज्जर और हिसार जिलों के है। इनके फरार होने के बाद पुलिस ने वायरलेस के जरिये सभी नाकों के साथ साथ अन्य जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है। इनका पता लगाने के लिये पुलिस टीमों का गठन किया गया है जो आसपास के इलाकों में बड़ी सरगर्मी से फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *