हाथरस कांड की हाईकोर्ट में सुनवाई आज

0
images - 2020-10-12T112525.174

हाथरस कांड की हाईकोर्ट में सुनवाई आज

भुवन वर्मा बिलासपुर 12 अक्टूबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

लखनऊ — हाथरस में दलित समुदाय की 19 वर्षीया एक युवती के कथित गैंगरेप और उसकी मौत के मामले में पीड़िता के परिजन आथ इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के समक्ष पेश होंगे। कोर्ट ने हाथरस के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत उच्चाधिकारियों को भी उसके समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं। इस सुनवाई में शामिल होने के लिये पीड़ित परिवार हाथरस से कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ के लिये रवाना हो गये है। पीड़ित परिवार से पीड़िता के दोनों भाई , पिता , माता और भाभी पांँच लोग सीओ और मजिस्ट्रेट की निगरानी में कोर्ट के सामने पेश होंगे और अपना बयान दर्ज करायेंगे। कोर्ट ने एक अक्टूम्बर को हाथरस मामले का संज्ञान लेते हुये प्रदेश के कई अधिकारियों को आज तलब किया है। खंडपीठ ने अधिकारियों को मामले से संबंधित दस्तावेज लेकर आने को कहा है। पीड़िता के परिवार की सुरक्षा का भी पर्याप्त इंतजाम किया गया है। पुलिस के अनुसार जरूरत पड़ने पर एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जायेगा। पीड़िता के परिवार की सुरक्षा के लिये 60 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं और सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनके घर की चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed