डा० गंभीर सिंह बने मरवाही उपचुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी
डा० गंभीर सिंह बने मरवाही उपचुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी
भुवन वर्मा बिलासपुर 12 अक्टूबर 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही — छत्तीसगढ़ के एकमात्र सीट जिले के मरवाही उपचुनाव हेतु भारतीय जनता पार्टी ने अनुसूचित जनजाति आरक्षित इस सीट के लिये डॉ. गंभीर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। विगत दिवस भाजपा चुनाव समिति की बैठक में डा० गंभीर सिंह , अर्चना पोर्ते , समीरा पैकरा और रामदयाल उइके इन चार नामों का पैनल बनाया गया था। आज केंद्रीय चुनाव समिति की मुहर के बाद प्रत्याशी के लिये डा० गंभीर सिंह के नाम का ऐलान कर दिया गया है। वहीं कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशी के नामों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि कांग्रेस डॉ० केके ध्रुव को अपना प्रत्याशी बनायेगी , कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में उनका नाम फाइनल कर लिया गया है, लेकिन अभी डॉ० ध्रुव का पार्टी ने औपचारिक ऐलान नहीं किया है। इसी तरह जनता कांग्रेस की तरफ से अमित जोगी इस सीट से अपनी जीत का दावा करते रहे हैं। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही विधानसभा सीट खाली हो गया है जिस पर 03 नवबंर को उपचुनाव की घोषणा हुई है। मतगणना के परिणाम 10 नवंबर को घोषित किये जायेंगे। इसके लिये नामांकन दाखिला शुरू हो चुका है जो 18 अक्टूबर तक चलेगा। इधर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस, जेसीसीजे और बीजेपी जमकर चुनाव प्रचार में जुट गई है।
Where Winning is Just a Click Away Lucky cola