छत्तीसगढ़ का एकमात्र उपचुनाव मरवाही विधानसभा में एनसीपी की धमक
छत्तीसगढ़ का एकमात्र उपचुनाव मरवाही विधानसभा में एनसीपी की धमक
भुवन वर्मा बिलासपुर 11 अक्टूबर 2020
राजेंद्र सोनी मरवाही की रपट
मरवाही । छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा में अभी तक त्रिकोणी मुकाबला होने के आसार थे पर एनसीपी की राष्ट्रीय सचिव के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रत्याशी उतारने की बात कही गई जिससे छत्तीसगढ़ की एकमात्र उपचुनाव मरवाही विधानसभा में मुकाबला चार पार्टियों के बीच होने के आसार हैं जिससे बीजेपी कांग्रेस और जनता कांग्रेस जी के माथे पर एक लकीर खींच गई है।
बात करें मरवाही विधानसभा की तो मरवाही विधानसभा छत्तीसगढ़ के अलग होने के बाद मरवाही विधानसभा बीजेपी के हाथ में थी पर बीजेपी के विधायक रामदयालु के का कांग्रेश प्रवेश करने के बाद से जोगी जी मरवाही विधानसभा से चार बार विधायक रहे और एक बार उनके सुपुत्र अमित जोगी विधायक रहे पिछले विधानसभा में जोगी जी के द्वारा कांग्रेस से अलग होकर जनता कांग्रेस जे पार्टी का गठन किया गया जिससे स्वयं अजीत जोगी जी ने चुनाव लड़कर मरवाही से लगभग 60000 वोट से जीत दर्ज की थी । जोगी जी के निधन के बाद मरवाही विधानसभा खाली होने पर उपचुनाव में सभी पार्टियों ने अपना दम दिखाना चालू कर दिया है अब एनसीपी भी अगर प्रत्याशी उतारती है तो मुकाबला चारों पार्टी के बीच होने के आसार हैं।
Play Smarter, Win Bigger – Your Time is Now Lucky cola