इंकलाब से अमिताभ तक का सफर , आज जन्मदिन विशेष

0
IMG-20201011-WA0051

इंकलाब से अमिताभ तक का सफर , आज जन्मदिन विशेष

भुवन वर्मा बिलासपुर 11 अक्टूबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

मुम्बई — सदी के महानायक कहे जाने वाले और प्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकार अमिताभ बच्चन आज अपना 78 वांँ जन्मदिन मना रहे हैं। आज जन्मदिन पर देश भर के बॉलीवुड, खेल जगत और राजनीतिक गलियारे से लेकर प्रशंसक सभी अपने-अपने तरीके से महानायक को बधाई दिया जिनकी महानायक ने भार व्यक्त किया है। ये कई दशकों से पर्दे पर अपने दमदार अभिनय के चलते करोड़ों लोगों के दिलों में बसे हुये हैं। इनका जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। अमिताभ प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन के सुपुत्र हैं , इनकी माँ तेजी बच्चन कराची से थी। बचपन में इनकी माँ इन्हें मुन्ना कहकर बुलाती थी , शुरू में इनका नाम इंकलाब रखा गया था।चूकि इनके पिता हरिवंश राय बच्चन स्वयं एक बड़े कवि रहे , इसलिये इनके घर इलाहाबाद में कवियों की महफिल जमती थी। एक बार ऐसे ही प्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन पंत इनके घर आये। उन्होंने अमिताभ को देखकर पूछा – बेटा तुम्हारा क्या नाम है ? अमिताभ ने जवाब दिया – इंकलाब। कवि पंत इस नाम से खुश नही हुये और उन्होंने इनका नाम अमिताभ रखा। ये अपनी जिंदगी में एक्टर नही बल्कि इंजीनियर बनना चाहते थे , साथ ही एयरफोर्स में भी जाने का उनका सपना था। फिल्मी कैरियर की शुरुआत में इन्हें 12 फ्लाप फिल्में झेलनी पड़ी थी। उनकी भारी भरकम आवाज की वजह से आल इंडिया रेडियो ने भी इनको रिजेक्ट कर दिया था। हालाकि इसके बाद इन्होंने फिल्म जंजीर से बालीवुड में अपनी अलग ही पहचान बना ली। इस फिल्म के बाद इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा और लगातार नये कीर्तिमान स्थापित करते हुये बालीवुड के शहँशाह बन गये। इनकी फिल्मों की सबसे बड़ी खासियत इनके डायलॉग हुआ करते है। आज भी इनके कई डायलॉग इनके प्रशंसकों के जीवनशैली का हिस्सा बन चुके हैं।इन्होंने लोकप्रियका 1970 के दशक के दौरान प्राप्त की और धीरे-धीरे भारतीय सिनेमा के इतिहास में इनका नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया। इनको बेहतरीन एक्टिंग के लिये दादासाहेब फाल्के पुरस्कार के अलावा तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार , और 12 फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुके हैं। इनकी बेहतरीन फिल्मों में शोले , दीवार , कालिया ,अग्निपथ , निशब्द , बंटी और बबली इत्यादि का नाम लिया जाता है। पांँच दशक के अपने लंबे फिल्मी सफर के दौरान अमिताभ बच्चन ने एक्शन, कॉमेडी, थ्रिलर, हॉरर और ना जाने कितनी ही तरह की जॉनर की फिल्मों में काम किया लेकिन बिग बी का एंग्री यंग मैन वाला किरदार उनके फैंस को सबसे ज्यादा अनमोल है। ‘शोले’ से लेकर ‘दीवार’ और ‘कालिया’ तक में अमिताभ ने जिस एंग्री यंग मैन के किरदार को निभाया वो आज भी याद किया जाता है। उन्होंने अपना नाम सार्थक कर दिया है। अमिताभ शब्द का अर्थ होता है ‘अत्यंत तेजस्वी’ और उनका नाम सार्थक भी है क्योंकि अपनी तेजस्विता से उन्होंने पूरे कला जगत को गौरवान्वित किया है। सदी के महानायक एक बहुभाषी अनटाइटल्ड फिल्म में दीपिका व प्रभास के साथ नजर आयेंगे , यह फिल्म 2022 में रिलीज होगी। इसके अलावा अमिताभ बच्चन आगामी फिल्म ‘झुंड’ , ‘चेहरे’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed