राष्ट्र सृजन अभियान संस्था ने राजेन्द्र “राजू” को किया सम्मानित : भारत में प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर अभियान को साकार करने पर

1
IMG-20201010-WA0097

राष्ट्र सृजन अभियान संस्था ने राजेन्द्र “राजू” को किया सम्मानित : भारत में प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर अभियान को साकार करने पर

भुवन वर्मा बिलासपुर 10 अकटुबर 2020

बिलासपुर । राष्ट्र सृजन अभियान संस्था द्वारा अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेन्द्र “राजू” अग्रवाल को करोना काल के दौरान उनके द्वारा किए गए जागरूकता कार्यो को देखते हुए “करोना कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया गया है, तथा राष्ट्र सृजन संस्था के संस्थापक एवं सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रद्युमन कुमार सिन्हा तथा राष्ट्रीय सचिव ललितेश्वर कुमार द्वारा यह सम्मान प्रशस्ति पत्र के रूप में प्रदान किया गया है, एवं राजेन्द्र “राजू अग्रवाल को मिले इस सम्मान पर अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद् ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाए की है, उल्लेखित हो कि राजेन्द्र “राजू” अग्रवाल अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समय, समय पर सेमिनार तथा साहित्य के माध्यम से एक जागरूकता का कार्यक्रम कर रहे है, तथा विगत दो दशकों से निरंतर इस क्षेत्र में राजेन्द्र राजू” अग्रवाल ने विकलांगों के उत्थान के लिये निरंतर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है, मुख्य रूप से निशुल्क शल्य क्रिया, उपकरण वितरण, सामुहिक परिचय सम्मेलन तत्उपरांत सामूहिक विवाह जैसे कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया है,। इस सम्मान पर डॉ विनय कुमार पाठक, मदनमोहन अग्रवाल, नित्यानंद अग्रवाल, राजू सूल्तानिया, कैलाश गुप्ता, राजेश अग्रवाल, बिहारी जालान, आर.के. अग्रवाल, सुरेश सिंघल. हनुमान अग्रवाल, प्रेम लाठ इत्यादि लोगो ने बधाईया दी और अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद में हर्ष का वातावरण है।

About The Author

1 thought on “राष्ट्र सृजन अभियान संस्था ने राजेन्द्र “राजू” को किया सम्मानित : भारत में प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर अभियान को साकार करने पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed