80 वर्षीया माता जी के टूटी हुई रीड़ की हड्डी का मिनिमम इन्वेंसिव पद्धति से: डॉ एस एन मड़रिया द्वारा सफल उपचार

1
IMG-20201007-WA0081

80 वर्षीया माता जी के टूटी हुई रीड़ की हड्डी का मिनिमम इन्वेंसिव पद्धति से: डॉ एस एन मड़रिया द्वारा सफल उपचार

भुवन वर्मा बिलासपुर 10 अकटुबर 2020

रायपुर । छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ एस एन मढ़रिया रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर न्यूरो विभाग प्रमुख यू तो मस्तिष्क व रीढ़ के अनेक जटिल ऑपरेशन आए दिन करते ही हैं ।

0 5 अक्टूबर को उन्होंने भिलाई निवासी 80 वर्षीय महिला के रीड की हड्डी का एक विशेष तकनीक से सफलतापूर्वक उपचार किए हैं । उक्क्त माताजी को घर में गिरने के कारण रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी और हड्डी टूट गई जिसके कारण उन्हें पीठ में लगातार दर्द होने लगा, वह चल नहीं पा रही थी । उठने बैठने के तकलीफ साथ ही वे ठीक से सो भी नहीं पा रही थी । उन्हें करवट बदलने में भी बहुत ज़्यादा दर्द हुआ करता था । 80 की उम्र में बुजुर्गों का हड्डी का टूटना बेहद कष्ट दायक होता है । जो बेहद मुश्किल व जोखिम भरा उपचार होता है ।

आज समस्या से जंग जीती हुई माताजी को डॉक्टर एसएन मड़रिया ने मिनिमम इन्वेंसिव ( minimal invasive) तरीक़े से याने ऑपरेशन करते वक़्त रीढ़ की हड्डी में दोनों साईड सीमेंट डाल दिया गया ।
जिसे (Kyphoplasty) कहा जाता है । डॉ मड़रिया ने बताया कि इस उम्र में ओपन ऑपरेशन संभव नहीं होता इसके लिए उन्होंने उस बुजुर्ग महिला का सफल ऑपरेशन किया यह आज वह महिला आराम से उठ बैठ रही है भोजन भी कर रही है और उन्होंने स्वयं के पैरों में चलकर भी दिखाई शुक्रवार को डॉक्टर से उक्क्त माता जी को अस्पताल से छुटी कर दिए महिला बेहद खुश और स्वस्थ भी है। बेहद अच्छी हो गई है वैसे ही चल रही है जैसे चोट लगने से पहले चला फिरा करती थी ।

डॉक्टर एसएन मढ़रिया न्यूरो सर्जन दूरबीन द्वारा स्पाइन व ब्रेन का इलाज , ब्रेन हेमरेज ,ब्रेन ट्यूमर, स्पाइन ट्यूमर ,ब्रेन व रीड टीबी , साइटिका पेन मैनेजमेंट, लकवा एवं मिर्गी माइग्रेन हाइड्रॉसिफेल्स सिर ब रीड व साथ ही स्लिप डिस्क सहित विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज 20 25 वर्षों से कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ के लोगों को अपनी सेवा दे रहे हैं । मेडिकल कॉलेज रायपुर में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं

About The Author

1 thought on “80 वर्षीया माता जी के टूटी हुई रीड़ की हड्डी का मिनिमम इन्वेंसिव पद्धति से: डॉ एस एन मड़रिया द्वारा सफल उपचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed