भाप प्रक्रिया कोरोना रोकथाम का सबसे सस्ता और कारगार पद्धति जरूर अपनाएं अपनों को प्रेरित करें : डॉ एल सी मड़रिया
भाप प्रक्रिया कोरोना रोकथाम का सबसे सस्ता और कारगार पद्धति जरूर अपनाएं अपनों को प्रेरित करें : डॉ एल सी मड़रिया
भुवन वर्मा बिलासपुर 24 सिंतबर 2020
बिलासपुर ।डॉक्टरों के अनुसार, COVID-19 को नाक -मुँह से भाप के जरिए मारा जा सकता है,इससे कोरोना को खत्म किया जा सकता है। अगर सभी लोगों ने आज से नियमित भाप लेने का अभियान शुरू किया तो करोना का समापन हो सकता है।
उपरोक्त दिशा में यह काम करने के लिए, हम दुनिया भर के लोगों से आग्रह करते हैं कि
आज व अभी से नियमित कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु भाप प्रक्रिया शुरू करें, अर्थात् सुबह, और शाम। भाप लेने के लिए सिर्फ 05-05 मिनट के इस अभ्यास को अपनाने से हमें यकीन से कह सकते हैं कि घातक COVID-19 को मिटा दिया जाएगा ।
ऐसा करने से फायदा ही होगा, कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।
अतः कृपया इस संदेश को अपने सभी समूहों, रिश्तेदारों, दोस्तों और पड़ोसियों को अवश्य भेजें व बताये ताकि हम सभी इस कोरोना वायरस को एक साथ मार सकें और इस खूबसूरत दुनिया में स्वतंत्र रूप से जी सकें और चल सकें।
सभी को एक साथ करने में ही, इसका संपूर्ण लाभ मिल सकता है।
*आओ हम सभी.. अभी अभी प्रण लें कि आज से.. नियमित प्रतिदिन सुबह/ शाम.. 5 मिनट के लिए .. भाप (steam) अवश्य लेंगे..” आप इस प्रक्रिया को निमित्त अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बहुत हद तक दूर हो जाता है ।
आइए संकल्प ले हम जब भी कहीं बाहर से घर आए कोई भी परिजन व अन्य हमारे यहां आआये तो भाप इस प्रक्रिया से नाक और मुंह के द्वारा फेफड़ों तक भाप पहुँचाये ।
5 मिनट किया गया यह प्रक्रिया आपके लिए आपके अपनो के लिए जीवनदान साबित हो सकती हैं,,।
????????????????????????????????
About The Author





Experience the thrill of real-time multiplayer online games Lucky cola