कृषि सुधार बिल पर कांग्रेस का विरोध बेमानी : टेसूलाल धुरंधर
कृषि सुधार बिल पर कांग्रेस का विरोध बेमानी : टेसूलाल
भुवन वर्मा बिलासपुर 24 सिंतबर 2020
बलौदाबाजार– विधानसभा चुनाव में भाजपा के विधायक प्रत्याशी रहे टेसूलाल धुरंधर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि सुधार बिल किसानों के व्यापक हित को ध्यान में रखकर लाया गया है .इस बिल के पास होते ही विरोधी दल के लोग अपने निहित स्वार्थों के चलते किसानों को भ्रमित करने का प्रायोजित प्रयास कर रहे हैं . विरोधियों के द्वारा कहा जा रहा है कि इस कानून के द्वारा केंद्र सरकार एपीएमसी के मंडी बंद कर एम एस पी से खरीदी बंद कर देंगे यह निहायत भ्रामक विचार है जिस देश में 80 करोड़ लोगों को केंद्र सरकार की ओर से खाद्यान्न योजना के तहत् खाद्यान्न उपलब्ध करायी जाती है, वहां मंडी व एम एस पी बंद नहीं किया जा सकता । सरकार अपने कोटे का खाद्यान्न तो ख़रीद करेगी ही रहा सवाल मंडी में किसानों के उत्पाद के बेचने का तो अब वह बाध्यता नहीं है किसान को जहां भी रेट अधिक मिलेगा अपनी फसल बेचने स्वतंत्र होगा।इसी प्रकार के अनेक भ्रांतियों के द्वारा दिग्भ्रमित करने का प्रयास जारी है। अगर पुराने कानून में बदलाव की ज़रूरत नहीं थी तो देश के अन्नदाताओं की वर्तमान दुर्दशा के लिए जिम्मेदार कौन है। अब तक कृषि अलाभकारी, कर्जदायी व आत्महत्या का दूसरा कारण क्यों बना हुआ था। इस कानून का विरोध कर रहे कांग्रेस के साथियों को 27दिसंबर2013 के कांग्रेस के आफिसियल यू टयूब में जाकर राहुल गांधी की उपस्थिति में अजय माकन जी का बयान सुनना चाहिए तथा उसी प्रकार 2019 के कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता संजय झा का बयान पढ़ना चाहिए।जब कांग्रेस स्वयं अपने 2014-2019 लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में इसी कानून को लागू करने की बात कह रही थी, उसे आज मोदी सरकार ने पूरी कर दी तो अब कांग्रेस का विरोध बेमानी है।
चिंतक एवं विचारक वरिष्ठ शिक्षाविद्
टेसूलाल धुरंधर भाजपा विधायक प्रत्याशी विधानसभा चुनाव क्षेत्र बलौदाबाजार छत्तीसगढ़
Find your new favorite game—start your adventure here Lucky cola