प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर : सेवा सप्ताह के अंतर्गत फल वितरण किया गया बोदरी में
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के अंतर्गत फल वितरण किया गया बोदरी में
भुवन वर्मा बिलासपुर 17 सिंतबर 2020
चकरभाठा/बिलासपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी बोदरी मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज चकरभाठा के निजी क्षेत्र व शासकीय अस्पताल के मरीजों को फल वितरण किया गया । वही संस्थान के डॉक्टर व स्टाफ़ को भी फलो की टोकरी दिये गए,। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार कौशिक ने कहा कि नर सेवा हि नारायण सेवा है, ऐसे में लोगों के बीच अपनापन पाकर बड़ी आत्मीयता के साथ खुशी बढ़ती है।। आज पूरे विश्व में भारत माँ की पताका फहराने वाले, भारतमाता के सच्चे सपूत नव रास्ट्रनिर्माता नरेन्द्र मोदी कर्मयोगी को जन्मदिन पर कोटिशः हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं दी गई ।उन्हें स्वस्थ, निरोगी, दीर्घायु रहकर रास्ट्र व विश्व की सेवा करते रहे ईश्वर से यही प्रार्थना की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कृष्ण कुमार कौशिक, दिनेश कुमार पांडेय, कोमल सिंह ठाकुर, सुनील कुमार मलघानी, दीपक वर्मा लव श्रीवास व पार्टी के अनेक कार्यकर्तागण विशेष रूप से उपस्थित थे।
Experience the thrill of real-time multiplayer online games Lucky cola