कोरोना चैन को तोड़ना है : तो पूर्ण लॉक डाउन करना ही होगा, सरकार करे गंभीरता से विचार अन्यथा…..? मौतों का आलम पढ़े पूरी रपट,,,
कोरोना चैन को तोड़ना है : तो पूर्ण लॉक डाउन करना ही होगा, सरकार करे गंभीरता से विचार अन्यथा…..? मौतों का आलम पढ़े पूरी रपट,,,
भुवन वर्मा बिलासपुर 16 सिंतबर 2020
बिलासपुर । संलग्न भयावह छायाचित्र को जरूर देखियेगा । रोंगटे खड़े हो जाएंगे दिल दहल जाएगा । अगर आज हम नहीं सचेत हुए और समझे नही तो कुछ भी नहीं बच पाएगा । सरकार को भी अब गंभीरता से विचार करनी होगी । अब समय आ गया फूल लॉक डाउन का कोरोना काल के प्रारम्भिक काल की तरह फुल लॉकडाउन ही कोरोना चैन ब्रेकिंग का एकमात्र विकल्प है ।
संलग्न फोटो रायपुर के एक श्मसान की है जो प्रसिद्ध प्रेस फोटोग्राफर गोकुल सोनी के कैमरे से आई हैं यह भयानक है दिल दहला देनें वाला चित्रण हैं ऐसी विकट स्थिति छत्तीसगढ़ के प्रत्येक श्मसान की है व्यापारी संगठन सरकार के साथ बैठकर गंभीरता से सोचें व्यापार करने की आपकी जिद आपके परिवार को संकट में डाल देगी अभी जो आंकड़े आरहें हैं सब व्यवसायी परिवारों के हैं जान है तो जहांन हैं व्यवसाय तब करोगें न जब जीवन होगा अस्पतालों में जगह नहीं है अभी इसकी कोई दवाई भी नहीं खोजी गई है तो सावधानी ही एक मात्र उपाय है 21 दिन का सम्पूर्ण लोकडाउन से इस चेन को कुछ तो रोका ही जा सकता है।
कोविड 19 (कोरोना वायरस) महामारी जिस तरह से प्रतिदिन हर घर में पैर पसार रही है ।आज स्थिति यह है कि परिवार के सदस्य अंतिम क्रिया में भी शामिल नहीं हो पा रहे हैं। अस्पतालों में पलंग उपलब्ध नहीं हैं। आपका कमाया हुआ धन काम नहीं आ रहा है।जिन घरों में दुखों का पहाड़ टूटी हुई है, उनको दिलासा देनेवाला कोई नहीं है।अस्वस्थ सदस्य के पास चाहते हुए भी सेवा करने से घबराहट हो रही है।इतना सब देखकर भी हम सभी खामोश हैं,,,,,?
क्या हम सभी इससे भी अधिक भयानक स्थिति का इंतजार कर रहे हैं,,,,,।
अब कठोर निर्णय लेना ही होगा ।
हमें विगत दिनों की तरह लॉक डाउन के समय में जो नियम पालन करते थे, वह अब कठोरता से पालन करना पड़ेगा, नहीं तो हम जीवित नही बच पायेंगे।हम रहेगें तभी हमारा व्यापार, पैसा, परिवार और समाज सुरक्षित रहेगा ।
आज सरकार सभी चीजें खोल रही है।यह साल कमाने का नहीं है।परिवार को बचाने की खुली चुनौती है।हमारे बच्चे उनके लिए जनसंख्या हैं, पर हमारे लिये वह पूंजी है।उनकी रक्षा हमारा दायित्व है।
सभी से करबद्ध निवेदन है कि जरूरी हो तभी घर से सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए निकले । बाहर निकलना मजबूरी है मजबूती नहीं,,।
Enter a world of endless possibilities with online gaming Lucky cola