कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर बिलासपुर विधायक और नगर निगम सभापति ने बिलासपुर के शासकीय कोविड हॉस्पिटल का किया दौरा
कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर बिलासपुर विधायक और नगर निगम सभापति ने बिलासपुर के शासकीय कोविड हॉस्पिटल का किया दौरा
भुवन वर्मा बिलासपुर 16 सिंतबर 2020
बिलासपुर । आज शैलेश पांडे कोरोना वारियर्स कोरोना संक्रमण से पूरा स्वस्थ होकर पहली बार नगर की स्थित का जायजा लेने निकले और आज ही जिला हॉस्पिटल संभागीय कोविड हॉस्पिटल का दौरा किया और वहां के कोविड संक्रमित मरीजों की स्तिथि और व्यवस्था का जायजा लिया। मीडिया द्वारा और अन्य लोगो द्वारा कई शिकायतें जो व्यवस्था को लेकर आती है उनका निराकरण हो सके इस हेतु निरीक्षण किया। आज तक बिलासपुर में इस हॉस्पिटल में कुल 925 लगभग मरीज एडमिट हुए जिसमे लगभग 800 मरीज स्वस्थ होकर घर गए और 25 मरीज जिनकी मृत्यु हो गयी इस बीमारी से और बाकि मरीज एडमिट अभी वर्तमान में है जिनका उपचार किया जा रहा है। वहां की इंचार्ज डॉ मधुलिका सिंह से लंबी चर्चा किये । सभी सुविधाओं का और व्यवस्था का और कमियों को लेकर निर्देश भी दिए और पानी का एक बोर तत्काल करने का निर्देश भी दिया। इस अवसर में नगर निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन , पंकज सिंह , पप्पू बाजपेई , अर्जुन सिंह , दिलीप कक्कड़ , शंकर कश्यप इस मौके पर उपस्तिथ थे। सभापति ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव और अनुभव साझा किए और बेहतर इलाज हो सके उसको लेकर अपनी बातें रखी। शासन की तरफ से अन्य मदद मिल सके इसको लेकर शासन के अधिकारियों से चर्चा किया। सभी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए अपना ध्यान रखे और भीड़ भाड़ से बचे अनावश्यक घर के बाहर न जाये और मास्क पहनकर ही बाहर निकले।