बागबाहरा पूर्व अध्यक्ष बसंती बघेल ने नगर को सेनेटाइज करने हेतु सीईओ को लिखी पत्र
बागबाहरा पूर्व अध्यक्ष बसंती बघेल ने नगर को सेनेटाइज करने हेतु सीईओ को लिखी पत्र
भुवन वर्मा बिलासपुर 16 सितंबर 2020
बागबाहरा ।श्रीमती बसंती योगेश बघेल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, बागबाहरा
ने नगर में लगातार कोरोना वायरस के प्रकरोप से लोग प्रभावित हो रहे है ।नगर में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ते जा रहा है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए व इसके रोकथाम हेतू नगर बागबाहरा के प्रत्येक वार्ड में जहाँ नागरिको का निवास, नगर के मुख्य मार्ग, व्यसायिक दुकानों, आबादी क्षेत्र एवं भीड़भाड़ वाले स्थानो को केमिकल सेनेटाइजर करना कि आवश्यकता महसूस हो रहा है जिससे बागवाहरी नगर में फैलते वायरस को फैलने से कुछ हद तक कमजोर किया जा सकता है।
अतः लागतार फैल रहे कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए नगर के प्रत्येक वार्ड में सेनेटाइजर करने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद को पर लिख कर निवेदन की है ।
प्रतिलिपि- में द्वारिकाधीश यादव विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन,
अनुविभागिय अधिकारी राजस्व बागबाहरा , थाना प्रभारी थाना बागबाहरा को भी सूचित की है।
Find your new favorite game—start your adventure here Lucky cola