पद्मा चंद्राकर ने निगम आयुक्त को बाजार को व्यवस्थित करने दी ज्ञापन
पद्मा चंद्राकर ने निगम आयुक्त को बाजार को व्यवस्थित करने दी ज्ञापन
भुवन वर्मा बिलासपुर 15 सिंतबर 2020
बिरगांव । छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग पूर्व सदस्य श्रीमती पदमा चन्द्राकर के नेतृत्व में बीरगांव नगर पालिक निगम आयुक्त श्री वर्मा जी को दिए ज्ञापन जो कि बुधवारी बाजार रोड पर अस्त व्यस्त सब्जी बाजार को व्यवस्थित करने हेतु इस बढ़ती कोरोना माहामारी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी निगम क्षेत्र के रहवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द ही क्रियान्वन करने हेतु किए निवेदन श्रीमती पदमा चन्द्राकर के साथ बालमुकुंद राजपूत,पूर्व मंडल महामंत्री, जय देवांगन जी पूर्व मिडिया प्रभारी, मोहित साहु , लवेश चन्द्राकर , श्रीमती ईश्वरी परगनिहा , श्रीमती गोदावरी साहु शामिल हुए।
Challenge yourself and dominate the leaderboard Lucky cola