संयुक्त राष्ट्र में भारत महिला स्थिति आयोग का सदस्य निर्वाचित

0
IMG-20200915-WA0013

संयुक्त राष्ट्र में भारत महिला स्थिति आयोग का सदस्य निर्वाचित

भुवन वर्मा बिलासपुर 15 सिंतबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

वाशिंगटन (अमेरिका) — चीन सीमा पर जारी विवाद के बीच संयुक्‍त राष्‍ट्र में चीन को करारी शिकस्‍त देते हुये भारत अब अगले चार साल के लिये महिलाओं की स्थिति को लेकर बने आयोग का सदस्‍य निर्वाचित हुआ है। भारत का कार्यकाल 2021 से शुरू होकर 2025 तक चलेगा। गौरतलब है कि महिलाओं से जुड़ा यह आयोग इकनॉमिक एंड सोशल काउंसिल (ECOSOC) का हिस्‍सा है। संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत के स्‍थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने ट्वीट करके इसकी जानकारी देते हुये कहा कि ‘भारत ने प्रतिष्ठित ECOSOC में सीट हासिल कर ली है। भारत कमिशन ऑन स्‍टेटस ऑफ वूमन का सदस्‍य बन गया है। यह सफलता भारत के लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के प्रयासों के समर्थन को दर्शाता है। हम सभी सदस्‍य को धन्‍यवाद देते हैं।
इस पूरे मामले में रोचक बात यह रही कि इस सीट के लिये भारत , चीन और अफगानिस्‍तान के बीच मुकाबला हुआ। चुनाव में चीन को आधे वोट भी नहीं मिल सके और भारत को सफलता मिली। कमिशन ऑन स्‍टेटस ऑफ वूमन एक वैश्विक अंतर सरकारी संस्‍था है जो लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का काम करती है। इसकी स्‍थापना 21 जून 1946 को हुई थी।कमिशन ऑन स्‍टेटस ऑफ वूमन महिला अधिकारों को बढ़ावा देता है और दुनियाँ में महिलाओं की स्थिति रेखांकित करता है। साथ ही लैंगिक समानता और सशक्तिकरण के लिए मानक बनाता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed