सिम्स प्रबंधन की लापरवाही आम बात : मरीजों के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं और कचरा ढोने के लिए व्हीलचेयर का हो रहा उपयोग
सिम्स प्रबंधन की लापरवाही आम बात :
मरीजों के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं और कचरा ढोने के लिए व्हीलचेयर का हो रहा उपयोग
भुवन वर्मा बिलासपुर 13 सितंबर 2020
, नीलेश मसीह की रपट
बिलासपुर । आज फिर बिलासपुर सिम्स प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. गंभीर मरीजों व उनकेे परिजनों के लिए सिम्स में व्हीलचेयर की सुविधा नहीं मिल रही है वहीं, व्हीलचेयर से यहां के स्टाफ सामान को लाने ले जाने के लिए उपयोग कर रहे हैं.
शुक्रवार 11 सितंबर को जब एक गंभीर रोगी को सिम्स हॉस्पिटल में ले जाया गया तो सिम्स के गेट से ही ,यहां की अव्यवस्था की झलक आने लगी. मरीज को स्वयं यहां अपनी व्यवस्था द्वारा डॉक्टर के पास जाना पड़ा .लिफ्ट की सुविधा भी हर हमेशा उपलब्ध नहीं होता कभी कभार ही लिफ्ट ठीक से चल पाता है,गंभीर मरीज के लिए पर्ची कटाना या दवाई लाना ले जाना इसके लिए या फिर प्लास्टर कराने पर यहां तक कैश काउंटर में कोरोना संक्रमण के समय लंबी लाइन लगाकर अपनी पारी का प्रतीक्षा करना ,मरीज के लिए बड़ी विडंबना की बात है कि गंभीर मरीजों को परिजन के द्वारा डॉक्टर के पास अपनी व्यवस्था में ले जाया जाता है.
यह सारी बात अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर मरीज एवं उसके परिजन ने 11 सितंबर को सिम्स हास्पिटल परिसर में भारत सम्मान न्यूज़ टीम को अपनी व्यथा सुनाकर ,रोने लगे.
उनके द्वारा बताया गया कि यहां मरीजों के पर्ची को डॉक्टर द्वारा छूना भी नहीं चाहते परंतु मरीजों या परिजनों की सुरक्षा की व्यवस्था व सिम्स हॉस्पिटल की प्रबंधन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है .कई वर्ष बीत जाने के बावजूद यहां के बाथरूम की स्थिति भी गंदगी से भरी हुई दिखाई देती है. सरकारी हॉस्पिटल की ऐसी स्थिति होने पर मरीज की स्थिति क्या हो सकती है ,यह सोचने वाली बात है !
About The Author



Enter a world of endless possibilities with online gaming Lucky cola