बिलासपुर के एकता ब्लड बैंक से निकला हुआ कचरा मेन रोड के पास ही डाला जा रहा : गंभीर बीमारी फैलने का अंदेशा , ब्लड बैंक बना मुकदर्शक
बिलासपुर के एकता ब्लड बैंक से निकला हुआ कचरा, मेन रोड के पास ही डाला जा रहा : गंभीर बीमारी फैलने का अंदेशा ,
ब्लड बैंक संस्थान बना मूकदर्शक
- भुवन वर्मा बिलासपुर, 113 सितंबर 2020
बिलासपुर ।आज पूरा विश्व कोरोना की मार झेल रहा है वहीं, सरकार साफ-सफाई को लेकर गंभीर है. तो कई निजी चिकित्सा संस्थान व प्रयोगशालाएं इस मामले को हल्के में ले रहे हैं।
बिलासपुर स्थित एकता ब्लड बैंक एंड कंपोनेंट्स जो कि थैलेसीमिया सोसायटी बिलासपुर द्वारा संचालित है ।जिसमें रक्तदाता रक्तदान हेतु आया जाया करते हैं । और इस संस्थान से निकलने वाला कचरा गेट के सामने आने जाने की सड़क के मुख्य मार्ग पर रख दिया जाता है । जहां ध्यान से देखें तो रक्त की बूंदे भी नज़र आती है। सलंग छाया चित्र में देख सकते हैं की एक गाय द्वारा किस तरह से मानव शरीर वेस्टेज को प्लास्टिक समेत खाई जा रही है । जो कि घोर लापरवाही को परिलक्षित करता है ।
एक ओर कोरोना महामारी से सरकार और हर व्यक्ति चिंतित है वहीं, चिकित्सा संस्थान की बड़ी लापरवाही ,निश्चित ही महामारी को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी , इन पर कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है ।
विशेष प्रतिनिधि नीलेश मसीह की खास रपट,,
About The Author





Find your new favorite game—start your adventure here Lucky cola
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.