राष्ट्रकवि श्रीकृष्ण सरल के साहित्यिक अवदान पर कल वेबीनार

16
FB_IMG_1598964935287

राष्ट्रकवि श्रीकृष्ण सरल के साहित्यिक अवदान पर कल वेबीनार

भुवन वर्मा बिलासपुर 1 सिंतबर 2020

बिलासपुर ।अंतर्राष्ट्रीय संस्था “हिंदी साहित्य भारती” के तत्वावधान में मासिक कार्यक्रम-श्रृंखला’ में हिंदी साहित्य में राष्ट्रीय चेतना और कृष्ण सरल का अवदान पर दिनांक 02 सितम्बर 2020 को सायं 05 बजे से 6,30 बजे तक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया जाएगा , जिसमें देशभर के साहित्य मनीषी एवं विद्वान समीक्षक सहभागिता करेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदी साहित्य भारती के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ रवीन्द्र शुक्ल होंगे तथा अध्यक्षता जाने-माने व्यंग्यकार गिरीश पंकज करेंगे तथा दिल्ली से विशेष अतिथि प्रतिष्ठित साहित्यकार और समाजशास्त्री डाॅ पवन विजय होंगे और प्रमुख वक्ता के रूप में गुना से हिंदी साहित्य भारती के मीडिया प्रभारी डाॅ रमा सिंह उपस्थित रहेंगे विषय प्रवर्तन हिंदी साहित्य भारती छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष बलदाऊ राम साहू और वेबीनार का संचालन प्रदेश महामंत्री डॉ सुनीता मिश्रा करेंगी ।

इस कार्यक्रम में डाॅ राजन यादव, प्रोफेसर इंदिरा कला एंव संगीत विश्व विद्यालय खैरागढ़, डाॅ चित्तरंजन कर, अशोक तिवारी, राम शरण सिंह, डाॅ पीसी लाल यादव, विजय तिवारी, सीताराम साहू उपाध्यक्ष, सोहन साहू संगीतकार, सहित राज्य के प्रतिष्ठित साहित्यकार और समाज सेवी जुड़ेंगे। कार्यक्रम के संबंध मे चर्चा करते हुए हिंदी साहित्य भारती छत्तीसगढ़ प्रांत के अध्यक्ष बलदाऊ राम साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जन मानस में राष्ट्रीय चेतना का भव प्रस्फुटित करना तथा श्री कृष्ण सरल के साहित्यिक अवदान को प्रकाश में लाना है ।

About The Author

16 thoughts on “राष्ट्रकवि श्रीकृष्ण सरल के साहित्यिक अवदान पर कल वेबीनार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *