प्रधानपाठक का शव स्कूल में फाँसी के फँदे पर लटकता मिला
प्रधानपाठक का शव स्कूल में फाँसी के फँदे पर लटकता मिला
भुवन वर्मा बिलासपुर 1 सितंबर 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद — जिले के कोदोबतर मीडिल स्कुल में प्रधान पाठक का शव अपने गमछा के सहारे फांसी पर लटका हुआ मिला है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जाँच कर रही है। फिलहाल यह पता नही चल सका है कि यह घटना हत्या है या आत्महत्या। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के कोदोबतर पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक कार्तिक राम साहू की लाश उस वक्त फाँसी के फँदे पर लटकती मिली जब वे विद्यालय में अकेले थे। मृतक शिक्षक धमतरी के हसदा खिसोरा के निवासी थे जो कुछ सालों से गरियाबंद में ही रह रहे थे। बताया जा रहा है कि वे कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे जिसका ईलाज भी चल रहा था। वहीं घटनास्थल से किसी भी प्रकार का सुसाईड नोट नही मिला है। सिटी कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जाँच में जुटी हुई है। यह घटना हत्या है या आत्महत्या ? इस बात पर अभी रहस्य बना हुआ है। इसकी सही जानकारी आनेवाले समय में ही पता चल सकेगा।
About The Author

