गौरवान्वित होईये आप देश के 11 वा और प्रदेश के तीसरा सबसे स्वच्छ सुंदर शहर में रहते हैं : जहां पूरे साल नालियां बजबजाती हैं, वहीं खुदती रहती है सड़के हमेशा

1
IMG-20200821-WA0112

गौरवान्वित होईये आप देश के 11 वा और प्रदेश के तीसरा सबसे स्वच्छ सुंदर शहर में रहते हैं : जहां पूरे साल नालियां बजबजाती हैं, वहीं खुदती रहती है सड़के हमेशा

भुवन वर्मा बिलासपुर 21 अगस्त 2020

बिलासपुर । सुकून देती खबर हमर बिलासपुर देश के 11वां और प्रदेश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर , ओवर आल हमारा शहर 19 वी रैंक पर है । हमर बिलासपुर से अगाध प्रेम करने वालों से विनम्र अनुरोध कृपया हमारे विचारों को राजनीतिक चश्मे से ना देखें अपनी अंतरात्मा में हाथ रख के पूछे क्या वास्तव में हमारा बिलासपुर स्वच्छता में 11वें रैंक के लायक है …? क्या आपको केंद्रीय शहरी विकास द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणामों में पारदर्शिता पर सवाल व शक खटक रही है,,,,?
हल्की सी बारिश में शहर के अनेक पास कॉलोनी में डोंगा चलाने की हालात बन जाती है । बजबजाती नालियों ,सड़कों में पोखर व डबरी का स्वरूप लगभग हर गली मोहल्ला में आसानी से देखा जा सकता है । क्या यही होता है स्वच्छ भारत के सर्वे आंकड़ा , अंदाज लगाइए फिर 13 से 20 रैंक का शहर कितना स्वच्छ कितना सुंदर होगा ।
हमर बिलासपुर को छलनी करने में जिसको जैसा अवसर मिला कोई कसर कमी नहीं किये ।


जो शहर पिछले एक दशक से कभी सफल ना होने वाली सीवरेज का दंश झेला और अब जिस मिशन में कभी अमृत आ ही नही सकती उसका दंश,,,।
लगातार इस दंश को हमारे नगर वासी खून की घूंट की तरह पीकर झेल रहे हैं । वैश्विक महामारी कोरोना वर्ष 2020 का सबसे बड़ा मजाक, नगर के प्रबुद्ध जनों का कहना है कि सर्वे स्वक्ष सर्वे,,,
ये कैसे हुआ,,, कब हुआ,,, सबसे बड़ा मजाक,,,, पहले तो सर्वे टीम आती थी तो थोड़ा माहौल भी बनता था । इस बार तो पता ही नहीं लगा , बजबजाती नालियां, सड़क पे बैठे जानवर, हर सड़क पे गहरे गहरे गड्ढे, ऐसे कैसे ये देश का 11वें नंबर का शहर हो सकता है । वो तो बिलासपुर की जनता एक नंबर की नासमझ है, जो चूं चां भी नहीं करती। जो कह दो मान लेती है, खुश हो लो,गौरवान्वित हो जाओ, पर विषय तो शर्मिंदा होने का है। देश का 11वां स्वच्छ शहर अगर ऐसा है तो पूरे देश का हाल क्या होगा आप समझ सकते हैं ।

About The Author

1 thought on “गौरवान्वित होईये आप देश के 11 वा और प्रदेश के तीसरा सबसे स्वच्छ सुंदर शहर में रहते हैं : जहां पूरे साल नालियां बजबजाती हैं, वहीं खुदती रहती है सड़के हमेशा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *