विभागाध्यक्ष कार्यालय के एक और अधिकारी की करोना से मौत: संयुक्त मोर्चा ने सरकार से तत्काल व्यवस्था सुधारने की मांग रखी
विभागाध्यक्ष कार्यालय के एक और अधिकारी की करोना से मौत
संयुक्त मोर्चा ने सरकार से तत्काल व्यवस्था सुधारने की मांग रखी
भुवन वर्मा बिलासपुर 20 अगस्त 2020
नवा रायपुर, विभागाध्यक्ष कार्यालय, इंद्रावती भवन में स्थित संचालनालय पशुपालन के एक अधिकारी की कोरेना संक्रमित होने से मौत हो गई। पशुपालन विभाग को इंद्रावती भवन संयुक्त मोर्चा संगठन द्वारा सेनीटाइज करवाया गया एवं सभी विभागों में 30% कर्मचारी की ड्यूटी लगाने और बसों में सोशल डिस्टेंस के पालन करते हुए बसों की संख्या में वृद्धि करने की मांग की गई । पशुपालन विभाग में पदस्थ सुशांत सील को दो दिन पहले असहज महसूस करने के कारण कोरेना टेस्ट कराया गया था ।कल ही रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।परिवार वाले उन्हें मेकाहारा में भर्ती किए थे।लेकिन आज सुबह उनकी मौत हो गई । इंद्रावती भवन में शोक की लहर है। विभागाध्यक्ष भवन में दूसरी मौत होने से शासकीय सेवकों में दहशत का माहौल है।भवन के कर्मचारी संगठनों ने आज सुशांत शील को श्रद्धांजलि दी।संयुक्त मोर्चा ने आज समस्त विभागाध्यक्ष को पुनः अनुरोध करते हुए शासन के नियम का पालन करते हुए 30 प्रतिशत कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की मांग दोहराई।साथ ही शासन से बसों कि संख्या में तत्काल वृद्धि करने की मांग भी की गई।मोर्चा ने विभागाध्यक्ष कार्यालय में कार्यरत समस्त शासकीय सेवकों की कोरोना टेस्ट कराने की मांग सचिव स्वास्थ्य विभाग से की गई है।सरकार यदि उनकी मांगों को नहीं मानती तो बुधवार को मोर्चा की बैठक आहूत कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।संयुक्त मोर्चा की ओर से जारी बयान में छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष कमल वर्मा, छत्तीसगढ़ विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ.जितेंद्र सिंह ठाकुर, सी.एल. शर्मा,नंदलाल चौधरी अमोद श्रीवास्तव ,संतोष वर्मा, जयंत यादव आलोक वशिष्ठ,सत्येन्द्र देवांगन, पुरुषोत्तम पमनानी पमनानी,भोला कीर,सुरेश ढीढी ,सलीम खान,अनिल देवांगन,राजेश वरकड़े आदि शामिल है।
कमल वर्मा
प्रदेश अध्यक्ष – राजपत्रित अधिकारी संघ
डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर
अध्यक्ष – विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ
About The Author


Find your new favorite game—start your adventure here Lucky cola
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.