पुरी पीठ के 144 वे जगद्गुरु शंकराचार्य जी का 25 वां निर्वाण महोत्सव मदकू द्वीप में : गोवंश की हत्या बंद कराने की भावना से 72 दिनों तक किये थे अनशन
पुरी पीठ के 144 वे जगद्गुरु शंकराचार्य जी का 25 वां निर्वाण महोत्सव मदकू द्वीप में : गोवंश की हत्या बंद कराने की भावना से 72 दिनों तक किये थे अनशन
भुवन वर्मा बिलासपुर 20 अगस्त 2020
मदकू द्वीप/ बिलासपुर। ज्ञात हो कि सन 1966-67 में गोवंश की हत्या बंद कराने की भावना से 72 दिनों तक अनशन करने वाले महान विभूति श्री गोवर्धन मठ पूरी पीठ के 144 वे श्रीमद जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निरंजन देव तीर्थ जी महाराज के 25 वें निर्वाण महोत्सव आराधना दिवस के रूप में 20 अगस्त 2020 को वर्तमान जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महा भाग के पावन सानिध्य में पूरी से वीडियो कांफ्रेंस द्वारा कार्यक्रम आयोजित होगा। उनके दिव्य पुण्य स्मरण में विभिन्न प्रांतों में विशेष आयोजन किया जावेगा इसी श्रृंखला में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित है
20 अगस्त को संत रामरूप दास महाराज एवं आचार्य पंडित झम्मन शास्त्री पीठ परिषद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ के दिव्य मार्गदर्शन एवं सानिध्य में सिद्ध तपोभूमि मंदकू द्वीप के पुण्य पावन क्षेत्र में आराधना महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित है । इस पुनीत समारोह में सनातन धर्म प्रेमी भक्त वृंद तथा पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी राष्ट्र उत्कर्ष अभियान के सभी पदाधिकारी एवं मदंकू द्वीप सेवा समिति के सदस्यगण कार्यक्रम में क्षेत्रवासी भक्त जन समुचित दूरी बनाकर मास्क पहनकर कार्यक्रम में भाग लेंगे । इसी क्रम में आगामी पुरुषोत्तम मास में कार्यक्रम हेतु आचार्य श्री से मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे ।
Challenge yourself and dominate the leaderboard Lucky cola