प्रदेश में गोबर विक्रेताओं के साढ़े चार करोड़ रूपये का दूसरा भुगतान आज

1
IMG-20200720-WA0125

छत्तीसगढ़ गोबर विक्रेताओं के साढ़े चार करोड़ रूपये का दूसरा भुगतान आज

भुवन वर्मा बिलासपुर 20 अगस्त 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर —  मुख्यमंत्री भूपेश आज राजीव गांधी की जंयती के अवसर पर गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर बेचने वाले ग्रामीणों ,किसानों एवं पशुपालकों को 04 करोड़ 50 लाख 12 हजार 500 रूपये की राशि उनके खाते में आनलाईन अन्तरित करेंगे। यह राशि राज्य के 4341 गौठानों में 02 अगस्त से 15 अगस्त तक क्रय किये गये गोबर के एवज में संबंधितों को भुगतान की जा रही है। इससे पूर्व 05 अगस्त को गोधन न्याय योजना के तहत एक करोड़ 64 लाख रूपये का भुगतान ऑनलाईन किया गया था। इस प्रकार गोधन न्याय योजना के तहत राज्य में बीते 20 जुलाई से 15 अगस्त तक क्रय गोबर के एवज में कुल 6 करोड़ 17 लाख 60 हजार 200 रूपए का भुगतान किसानों, ग्रामीणों एवं पशुपालकों को मिल रहा है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 20 जुलाई हरेली पर्व के दिन गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत राज्य के पशुपालकों किसानों एवं ग्रामीणों से दो रूपये किलो की दर से गौठानों में गोबर की खरीदी की जा रही है। इसका उद्देश्य राज्य में पशुपालन को बढ़ावा देने के साथ ही उनका संरक्षण एवं संवर्धन किया जाना है। गोधन न्याय योजना के तहत क्रय गोबर से वर्मी कम्पोस्ट तैयार करना, जैविक खेती को बढ़ावा देना तथा इसके जरिये ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ ही लोगों को रोजगार से जोड़ना है। बीस जुलाई से 15 अगस्त तक राज्य के 77 हजार 97 ग्रामीणों, किसानों एवं पशुपालकों द्वारा 03 लाख 08 हजार 802 क्विंटल गोबर विक्रय किया गया है। गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठानों में गोबर खरीदी को लेकर ग्रामीण अंचल में लोगों में उत्साह है। गोबर बेचने से उन्हें अतिरिक्त आमदनी होने लगी है। एक रिर्पोट के मुताबिक राज्य में प्रतिदिन औसत रूप से 11 हजार क्विंटल से अधिक की गोबर खरीदी हो रही है।

About The Author

1 thought on “प्रदेश में गोबर विक्रेताओं के साढ़े चार करोड़ रूपये का दूसरा भुगतान आज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed