पेंड़ पर फँसे युवक को मिली सेना के हेलीकॉप्टर की मदद

1
img_20200817_0906061527158801197741304-1024x585

भुवन वर्मा बिलासपुर 17 अगस्त 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर — खूंटाघाट वेस्टवियर के तेज बहाव के बीच फंँसे युवक का आज सुबह रेस्क्यू कर इंडियन एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने युवक को सकुशल बाहर निकाला और ईलाज के लिये उसे राजधानी के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल रविवार रतनपुर के पास गिधौरी निवासी जितेंद्र कश्यप कल बांध में नहाने गया था और तेज धार में जा फंँसा जहाँ उसने पेड़ के सहारे पूरी रात गुजारी। इसकी जानकारी मिलते ही आज तड़के सुबह एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंँचा। सेना के जवान ने रस्सी के सहारे ऊपर खिंचकर उसका रेस्क्यू किया। इसे देखने आस-पास के लोग भारी संख्या में जुटे थे। युवक को रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती किया गया है , वह सदमे में है जहांँ उनका उपचार उनका जारी है।

About The Author

1 thought on “पेंड़ पर फँसे युवक को मिली सेना के हेलीकॉप्टर की मदद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed