हरिहर ऑक्ससीजोंन वृक्षारोपण परिक्षेत्र में आज के अतिथि मुख्य डाक अधीक्षक सहित आसमा डीलक्स कालोनी के पदाधिकारीयों ने दर्ज की सहभागिता

0
IMG_20200816_082050

हरिहर ऑक्ससीजोंन वृक्षारोपण परिक्षेत्र में आज के अतिथि मुख्य डाक अधीक्षक सहित आसमा डीलक्स कालोनी के पदाधिकारीयों ने दर्ज की सहभागिता

भुवन वर्मा बिलासपुर 16 अगस्त 2020

बिलासपुर । प्रत्येक रविवार की तरह आज 16 अगस्त को भी हमारे हरीहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परी क्षेत्र अरपा साइड सेंदरी रोड में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । पिछले रविवार की तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आज भी नगर के पर्यावरण प्रेमी प्रबुद्ध जन पौधारोपण हेतु मेहमान पहुँचे थे । पौधों के प्रति भावनात्मक जुड़ाव व प्रेम भाव की अवधारणा पर हमारी टीम नए मेहमानों को आमंत्रित करती हैं । रोपित पौधे एवं गोद लिए पौधों के सामने रोपण करने वाले का नेम प्लेट लगाने की हमारी परंपरा है। जिसे हमारी टीम वारियर्स संपादित करते हैं। जिससे परिक्षेत्र में पहुचने वाले हमारे मेहमान सामाजिक सरोकार के साथ हरिहर ऑक्सीजोन के क्षेत्र में किए गए कार्यों पर शुभकामनाएं देते हैं । जो हमारी टीम को सबल के साथ मनोबल बढ़ाता है । जेपी वर्मा मुख्य डाक अधीक्षक, देवदत्त वर्मा ,मेलुराम कर्मवीर,संदीप पांडेय ,बद्री प्रसाद चंद्रा ,श्रीमती सावित्री चंद्रा आसमा डीलक्स कॉलोनी ,उषा शर्मा भुवनेश्वर प्रसाद तिवारी, सूरज सोनी,डॉ शंकर यादव ,मनीष श्रीवास, रेलवे परिक्षेत्र के तीन सम्मानीय सहित भूषण यादव विक्कू वारियर्स व अनेक पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे ।आप सभी का हार्दिक आभार,,,,

भुवन वर्मा
संयोजक
हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परीक्षेत्र अरपा साइड सेंदरी रोड बिलासपुर छग 9827124304,,

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed