कोरोना वाइरस पर गलत जानकारी देने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही — स्वास्थ्य मंत्री टी एस

Map of Chhattisgarh with a cell of the novel coronavirus (COVID-19, 2019-nCoV) in the center of a red viewfinder. White map isolated on a blue green background. (colors used: blue, green, red and black). Conceptual image: coronavirus detected, closing of borders, area under control, stop coronavirus, defeat the virus, quarantined area, spread of the disease, coronavirus outbreak on the territory, virus alert, danger zone, confined space. Vector Illustration (EPS10, well layered and grouped). Easy to edit, manipulate, resize or colorize.
कोरोना वाइरस पर गलत जानकारी देने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही — स्वास्थ्य मंत्री टी एस
भुवन वर्मा बिलासपुर 14 अगस्त 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान कुछ दिनों से सोशल मीडिया में कोरोना वायरस के ईलाज हेतु एक लाख या डेढ़ लाख की राशि सरकार को मिलने का मेसेज लगातार वायरल हो रहा है। इस अफवाह पर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टी०एस० सिंहदेव ने कहा है कि यह खबर पूरी तरह से झूठी है कि कोरोना के उपचार के लिये विदेश की किसी एजेंसी, केंद्र सरकार या राज्य सरकार के द्वारा एक लाख या डेढ़ लाख रुपये की राशि दी जाती है। यह जरूर सच है कि ऐसे मरीजों का उपचार निशुल्क किया जाता है, लेकिन इसके लिये राशि आवंटित करने की खबर पूरी तरह निराधार है। कुछ लोग इस तरह के गैरजिम्मेदाराना प्रचार कर रहे हैं। विभाग ने फेकन्यूज के माध्यम से केस भी रजिस्टर कर दिया है। कोरोना में लोग वैसे भी चिंतित और परेशान है , इस समय ऐसे गलत सूचना देना अपराधिक है। उन्होंने जनता से अपील भी की है कि अगर कोई गलत जानकारी देता है, तो उसके संबंध में सरकार को सूचना दें , ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
About The Author
