महंत नृत्यगोपाल दास मिले कोरोना पाजिटिव
भुवन वर्मा बिलासपुर 13 अगस्त 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
मथुरा — श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास की आज अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया है , उन्हें साँस लेने में तकलीफ है। वे कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा पहुँचे हुये हैं , जहाँ श्रीकृष्णजन्मभूमि में आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव में भी शामिल हुये थे। कोविड-19 के एंटीजन टेस्ट में उनमें संक्रमण के लक्षण पाये गये हैं। उन्हें गुरुग्राम मेदांता हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा रहा है। उन्हें बेहतर उपचार के लिये मेदांता अस्पताल शिफ्ट कराने की बात कही जा रही है। गौरतलब है कि वे 05 अगस्त को अयोध्या में हुए राम मंदिर के भूमिपूजन के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर मौजूद थे। महंत नृत्य गोपालदास के कोरोना संक्रमित पाए जाने की सूचना मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। सीएम योगी ने मथुरा के जिलाधिकारी से इस बारे में बात की और ईलाज में हर संभव मदद करने के आदेश दिये हैं।