पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की निधन की उड़ी अफवाह
भुवन वर्मा बिलासपुर 13 अगस्त 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ब्रेन क्लॉट सर्जरी के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं , अस्पताल में उनकी हालत नाजुब बनी हुई है। इसी बीच उनकी मौत की झूठी अफवाह उड़ रही है. वहीं उनकी बेटी व कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति की मौत की खबर झूठी है , उनकी तबियात में मामुली सुधार देखा गया है। गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है और वह जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी कहा कि पूर्व राष्ट्रपति की मौत की खबर झूठी है। उन्होंने ट्वीट किया कि मेरे पिता के निधन की खबर अफवाह है. इधर आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने जानकारी दी कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में आज सुबह तक कोई बदलाव नहीं आया. वो अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
About The Author

