पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष विपिन बिहारी वर्मा ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की प्रदेश वालों को दी बधाई
भुवन वर्मा बिलासपुर 12 अगस्त 2020
बलोदा बाजार । बिपिन बिहारी वर्मा पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष ने आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन दिवस पर समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए बधाई प्रेषित किए हैं । उन्होंने कहा भगवान श्रीकृष्ण सर्वव्यापी थे धर्म के पालन में भूखा इंसान भी खाना बांटता है । कौरवों की मौत इसलिए हुई की उन्होंने अपनी जमीन बांटने से इनकार किया जब तक हम बांटने से इनकार करते हैं । अपने लालच को सही ठहराने की वजह ढूंढते हैं,तब तक युद्ध होगा । शांति असंभव,,। ‘निष्काम कर्म’ के अपने संदेश में योगेश्वर श्री कृष्ण ने परिणाम की चिंता किए बिना कर्म पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया है। यह भावना हमारे सभी कोरोना योद्धाओं के कार्य में झलकती है. यह पर्व सभी के जीवन में स्वास्थ्य और समृद्धि का संचार करे.। विपिन बिहारी वर्मा ने सभी प्रदेशवासियों को पुनः जन्माष्टमी के पावन पर्व पर शुभकामनाएं. व बधाई दिये हैं ।