खुश खबरी,,,अरपा के दोनों बैराज सैंक्शन,आ गया 99 करोड़ बिलासपुर

306

भुवन वर्मा बिलासपुर 11 अगस्त 2020

बिलासपुर। नगर वासियों के लिए राहत भरी खबर अब हमारी अरपा में रहेगी बारहमासी शीतल जल, ज्ञात हो कि यह मांग नागरिकों की वर्षों पुरानी रही है । अरपा नदी में 12 महीने पानी रहे इस बात को विधानसभा में शैलेष पांडे विधायक ने प्रमुखता से रखी थी उक्त मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश ने 2 बैराज सैंक्शन किये । साथी वर्षों पुरानी मांग अब क्रियान्वयन होते दिखेगी ।

आज बिलासपुर की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा किये । बिलासपुर विधानसभा में अब अरपा नदी में 2 बैराज शिव घाट और पचरी घाट का वित्तीय अनुमोदन आ गया है। अब अतिशीघ्र बिलासपुर में कार्य का शुभारंभ होगा। लगभग 100 करोड़ रुपये इस योजना में लगेंगे ,अब अरपा में हमेशा पानी रहेगा और हमरे बिलासपुर का जल स्तर भी बना रहेगा। इसके लिए शैलेश पांडे ने मुख्यमंत्री का और जल संसाधन मंत्री का बहुत बहुत आभार व्यक्त किये हैं । साथ ही पूरे बिलासपुर वासियों को बहुत बहुत बधाई देता हुए धन्यवाद दिये हैं,,,,, जय अरपा मैया।

About The Author

306 thoughts on “खुश खबरी,,,अरपा के दोनों बैराज सैंक्शन,आ गया 99 करोड़ बिलासपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *