लोक कलाकार चेतन दास मानिकपुरी हुआ ,खाने के लिए मोहताज,…. आशियाने के लिए दर-दर भटक रहा… नहीं मिल रहा कहीं न्याय…..

13

भुवन वर्मा बिलासपुर 10 अगस्त 2020

सरपंच के कानों में जूं नहीं रेंग रहा…..

कोटा । चेतन दास मानिकपुरी लगभग नेत्रहीन की स्थिति में है हमेशा बीमार रहता है वह बूढ़ा हो चला है उसने बताया की दो जगह जमीन और घर है। एक रोहिनाडीह गांव में ,निरधी सिल्ली के पास और दूसरा पहाड़ बछाली कोटा में ।
कुछ माह पहले चेतन दास मानिकपुरी और उसकी दो नाबालिग बेटियां को उसकी बड़ी बेटी पहाड़ बछाली कोटा के घर से निकाल देती है। यह बात उसकी दोनों बेटियों व चेतन दास मानिकपुरी द्वारा बताया गया ।
वहां से निकालने के बाद मानिकपुरी अपनी बेटी को लेकर अपने पुरानी मकान रोहिनाडिह सिल्ली में आए । तब उन्हें मालूम हुआ कि चेतन दास का मितान जान सिंह उस जमीन और घर को कब्जा कर लिया है जान सिंह द्वारा उसे चेतन दास मानिकपुरी से खरीदना बताया गया जबकि चेतन दास मानिकपुरी ने बताया कि उस जमीन रोहिनाडिह में है जो है उसे बेचा ही नहीं है । जान सिंह को केवल सुरक्षा की दृष्टि से वहां केवल रहने के लिए दिया गया था।
रोहिनाडिह के ग्रामीणों का कहना है कि जो जान सिंह जमीन में रह रहा है पहले चेतन दास मानिकपुरी का घर था लेकिन यह शासकीय भूमि में आता है।


अब सवाल रह गया कि चेतन दास मानिकपुरी अपनी दो बेटियों के साथ जाए तो कहां जाएं ?

कहां अपने दो नाबालिग बेटियों के साथ सिर छिपाए?

कौन उसे दो वक्त की रोटी देगा ?

रोहिनाडीह सिल्ली पाली और पहाड़ बछाली का सरपंच भी इस मामले में बिल्कुल मौन हैं ?????

इस घटना को हुए चेतन दास मानिकपुरी को पहाड़ वैशाली से निर्धन पाली से ली आए हुए 3 महीने से अधिक बताया जा रहा है पर उनका ख़ोज ख़बर करने वाला कोई नहीं ।ऐसी स्थिति को देखकर निरधी के एक सज्जन शिक्षक उन्हें अपने घर में भोजन पानी के साथ घर में ठहरायें हैं ।
अब चेतन दास मानिकपुरी बीमारी और बुढ़ापे के कारण नेत्रहीन जैसे हो गए हैं आखिर जाए तो जाए कहां ?

पहाड़ बछाली ब्लॉक कोटा के सरपंच का कहना है_


चेतन दास मानिकपुरी पहाड़ बछाली गांव आएगा, तब सही फैसला होगा कि उसका जमीन पहाड़ बछाली में है ,कि नहीं है मैं अभी कुछ नहीं कर सकता हूं ।

अब देखा जाए तो गांव के सरपंच को मालूम नहीं है कि चेतन दास मानिकपुरी यहां रहता था कि नहीं रहता था कि उसकी जमीन है कि नहीं है।
समझ में नहीं आ रहा है कि सरपंच यहीं का है ?

रोहिनाडीह सरपंच का कहना है_


मैं अभी _अभी नया सरपंच बना हूं मुझे इस बारे में कुछ मालूम नहीं है ।

About The Author

13 thoughts on “लोक कलाकार चेतन दास मानिकपुरी हुआ ,खाने के लिए मोहताज,…. आशियाने के लिए दर-दर भटक रहा… नहीं मिल रहा कहीं न्याय…..

  1. Hey, you used to write excellent, but the last few posts have been kinda boring… I miss your great writings. Past few posts are just a little bit out of track! come on!

  2. Howdy very nice web site!! Guy .. Beautiful .. Wonderful .. I’ll bookmark your blog and take the feeds additionally?KI’m glad to seek out numerous helpful info here within the publish, we’d like work out extra strategies in this regard, thank you for sharing. . . . . .

  3. Thanks , I’ve just been looking for info approximately this subject for a long time and yours is the greatest I’ve discovered so far. But, what concerning the bottom line? Are you certain in regards to the supply?

  4. Thank you for another informative web site. Where else could I get that type of information written in such an ideal way? I’ve a project that I’m just now working on, and I’ve been on the look out for such info.

  5. Howdy are using WordPress for your blog platform? I’m new to the blog world but I’m trying to get started and create my own. Do you need any html coding expertise to make your own blog? Any help would be greatly appreciated!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed